भूल कर भी न लगाए ये पौधा, घर में रहेगी आर्थिक तंगी, खुशियां हो जाएंगी दूर, जानें धार्मिक महत्व
जयपुर. किसी भी जलवायु में आसानी से उगने वाला कनेर का पौधा खास पौधा माना जाता है. कनेर का पौधा कई रंगों के फूल देने वाला होता है लेकिन लाल कनेर का फूल वाला पौधा बड़ा आकर्षक और विशेष होता है. इस पौधे की फलियां चपटी व गोलाकार होती है. कनेर के पौधे के फूल गर्मियों में ही खिलते हैं. इस पौधे के पत्ते 5 से 6 इंच के लंबे होते हैं.
यह एक झाड़ीनुमा प्रजाति वाला पौधा है. सफेद पीले फूल वाले कनेर का पौधा बगीचे व सड़क किनारे उगाए जाते हैं. कनेर भगवान शिव का प्रिय पुष्प होता है. माता लक्ष्मी को भी कनेर पसंदीदा फूल होता है. धर्म विशेषज्ञ चंद्रप्रकाश ढांढण ने बताया कि लाल कनेर को कभी भी घर के आंगन में नहीं लगना चाहिए क्योंकि लाल कनेर का पुष्प वास्तु के अनुसार अशुभ होता है. कनेर का पौधा किसी भी जलवायु में विकसित हो जाता है इस पौधे पर मौसम का ज्यादा असर नहीं पड़ता है. गार्डन की सुंदरता व सड़क पर आसानी से उगने वाले पौधों में कनेर को उगाया जाता है.
लाल कनेर के धार्मिक महत्वहिंदू शास्त्रों में पेड़ पौधे के फूलों को देवी देवताओं को अर्पित किए जाते रहे हैं. शास्त्रों के अनुसार देवी देवताओं का अपना एक प्रिय फुल होता है. लाल कनेर भगवान गणेश को अर्पित करने वाला फूल होता है. धर्म विशेषज्ञ चंद्र प्रकाश बताते हैं कि कनेर के फूल को भगवान शिव माता लक्ष्मी और भगवान विष्णु को भी बहुत प्रिय माना जाता है. लाल कनेर के फूल भगवान गणेश को अर्पित किए जाते हैं. शास्त्रों में लाल कनेर का फूल भगवान गणेश का प्रिय फूल माना जाता है. यह गणेश पूजा में भगवान को अर्पित किया जाता है. लाल कनेर के फूल से भगवान गणेश प्रसन्न होकर इच्छा अनुसार लाभ प्रदान करते हैं. सोमवार के दिन भगवान शिव की पूजा में भी कनेर का फूल चढ़ाना शुभ माना जाता है. कनेर के पौधे का संबंध देवी लक्ष्मी से माना जाता है. कनेर के पौधे को घर में लगाने से धन की देवी लक्ष्मी खुश होती है और घर में समृद्धि प्रदान करती है.
क्या घर में लगाना चाहिए लाल कनेरधर्म विशेषज्ञ चंद्र प्रकाश बताते है कि लाल कनेर का पौधा घर में नहीं लगाना चाहिए. वास्तु शास्त्र के अनुसार लाल रंग के कनेर के फूल वाले पौधे को घर में लगाना अशुभ माना जाता है. इससे घर में नकारात्मक ऊर्जा प्रभावी हो सकती है. वहीं सफेद और पीले रंग के कनेर के पौधे को घर में लगाना शुभ माना जाता है.
Tags: Jaipur news, Local18, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : November 20, 2024, 17:58 IST
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Local-18 व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.