महकाने के साथ हर दर्द की दवा है यह घास, त्वचा रोग और हड्डियों के लिए कमाल, परफ्यूम बनाने के आती है काम

पाली. आमतौर पर आपने कई तरह की घास देखी होगी जिनको आप देखकर यही सोचते होंगे कि यह व्यर्थ ही है इसका क्या उपयोग होता होगा. मगर आप जानकर हैरान हो जाएंगे कि इन घास में भी अलग-अलग तरह की प्रजातियों की घास आती है जिनका न केवल घरों को महकाने के लिहाज से बल्कि औषधीय रूप से भी इन घास का अपना विशेष महत्व रहता है. उसमें से एक घास है रोशा जो काफी कम ही नजर आती है. इस घास का ऑयल निकालकर बाजारों में बिकता है जिसका उपयोग कई तरह के अलग-अलग परफ्यूम बनाने में तो किया ही जाता है साथ ही इसका आयुर्वेद के लिहाज से औषधीय उपयोग भी किया जाता है.
रोशा घास, जो एक बहुवर्षीय सुगंधित पौधा है. इससे सुगंधित तेल निकाला जाता है. रोशा घास का मूल स्थान भारत को माना गया है. इसकी खेती में पारंपरिक फसलों की तुलना में लागत कम और मुनाफा ज्यादा होता है. एक बार रोपाई के बाद रोशा घास की पैदावार 3 से लेकर 6 साल तक मिलती है. रोशा घास पर कीटों और रोगों का हमला भी बहुत कम होता है. आइए जानते हैं रोशा घास की खेती का तरीका.
साइंटिस्ट ने बताया इसका महत्वसाइंटिस्ट सौरभ स्वामी ने लोकल-18 से खास बातचीत करते हुए बताया कि एग्रो इको टूरिज्म पार्क काजरी में एक ब्लॉक बना रखा है उसमें एक ब्लॉक है रोशा घास का जो अलग-अलग तरह की घास है इसका अपना एक अलग ही महत्व औषधि के लिहाज से भी रहता है. बुखार उतारने के लिए भी इसका काम लिया जाता है. इसका जो ऑयल है वह खुशबूदार होता है जिसका इस्तेमाल औषधि और परफ्यूम बनाने के लिए किया जाता है.
महकाने के साथ हर दर्द की दवा है यह घासरोशा घास के तेल का इस्तेमाल इत्र, सौन्दर्य प्रसाधन और मसाले में किया जाता है. साथ ही एंटीसेप्टिक, दर्द निवारक, त्वचा रोगों, हड्डी के जोड़ों का दर्द और लूम्बेगो (कमर की अकड़न) से सम्बन्धित दवाईयों के निर्माण में और मच्छरों से बचाने वाली क्रीम में भी रोशा तेल का उपयोग किया जाता है. प्रति हेक्टेयर 200 से 250 लीटर तेल प्राप्त किया जा सकता है. मार्केट में इस तेल की कीमत अक्सर 1 हजार रुपये लीटर से ऊपर बनी रहती है. इस हिसाब से किसान प्रति हेक्टेयर रोशा की फसल से डेढ़ से दो लाख रुपये तक का अनुमानित मुनाफा कमा सकते हैं.
Tags: Health benefit, Local18, Pali news, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : November 20, 2024, 20:29 IST
Disclaimer: इस खबर में दी गई दवा/औषधि और स्वास्थ्य से जुड़ी सलाह, एक्सपर्ट्स से की गई बातचीत के आधार पर है. यह सामान्य जानकारी है, व्यक्तिगत सलाह नहीं. इसलिए डॉक्टर्स से परामर्श के बाद ही कोई चीज उपयोग करें. Local-18 किसी भी उपयोग से होने वाले नुकसान के लिए जिम्मेदार नहीं होगा.