मलयालम एक्टर का 60 की उम्र में निधन, फिल्मों में खलनायक बनकर जीता था दिल
नई दिल्ली. फिल्म इंडस्ट्री से दुखद खबर सामने आई है. मलयालम फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर अभिनेता मेघनाथन का निधन हो गया है. आज यानी (21 नवंबर) सुबह उन्होंने 60 वर्ष की उम्र में अंतिम सांस ली. बीते कुछ समय से एक्टर फेफड़ों से संबंधित बीमारी से ग्रसित थे.
राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता दिवंगत अभिनेता बालन के. नायर के बेटे और दिग्गज अभिनेता मेघनाथन (60 वर्षीय) का निधन हो गया. अभिनेता ने एक निजी अस्पताल में अंतिम सांस ली। अभिनेता के निधन की जानकारी इंडस्ट्री के सूत्रों ने दी है. एक्टर मेघनाथन कुछ समय से फेफड़ों की बीमारी से जूझ रहे थे, उनका इलाज एक प्राइवेट हॉस्पिटल में चल रहा था.
राजेश खन्ना की वो फिल्म, 1 ही नाम से बनी 6 बार, सब हुईं हिट 2002 वाली में नए-नवेले एक्टर ने काट दिया था बवाल
पैतृक गांव में होगा अंतिम संस्कारअभिनेता का अंतिम संस्कार उनके पैतृक गांव शोरनूर में होगा. परिवार में उनकी पत्नी और एक बेटी हैं. उनकी पत्नी का नाम सुष्मिता और बेटी का नाम पार्वती है. मेघनाथन ने 1983 में रिलीज हुई फिल्म ‘अस्त्रम’ से अपने करियर की शुरुआत की थी. मेघनाथन खलनायक के तौर पर काफी लोकप्रिय थे, उन्होंने फिल्मों के साथ ही कई टीवी शोज में भी शानदार काम किया है. एक्टिंग में माहिर स्टार ने तमिल और मलयालम भाषा की केवल 60 फिल्मों में ही काम किया.
इन फिल्मों में आए थे नजरमेघनाथन का जन्म मलयालम अभिनेता बालन के. नायर और शारदा नायर के घर तिरुवनंतपुरम , केरल में हुआ था. अभिनेता ने अपनी प्राथमिक शिक्षा आसन मेमोरियल एसोसिएशन, चेन्नई से पूरी की और कोयंबटूर से ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा किया. एक्टर ने ‘पंचाग्नि’, ‘चमयम’, ‘राजधानी’, ‘भूमिगीतम’, ‘चेनकोल’, ‘मलप्पुरम’, ‘हाजी’, ‘महानया जोजी’, ‘प्रायिक्कारा पप्पन’, ‘उदयनपालकम’, ‘ई पुझायम’, ‘कदन्नु’ और ‘वास्तवम’ जैसी फिल्मों में शानदार काम किया, जिसके लिए उन्हें हमेशा याद किया जाएगा.
बता दें कि मेघनाथन के पिता नायर ने 1981 में मलयालम में आई फिल्म ‘ओप्पोल’ में सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का राष्ट्रीय पुरस्कार जीता था. उस फिल्म में वह राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता अभिनेत्री कीर्ति सुरेश की मां-अभिनेत्री मेनका के साथ नजर आए थे.
Tags: Bollywood news, Entertainment news.
FIRST PUBLISHED : November 21, 2024, 15:24 IST