Heeralal Saini And Women Constable Dismissed From Job – Heeralal Viral Video Case:आरपीएस हीरालाल सैनी और महिला कांस्टेबल बर्खास्त

Heeralal Viral Video Case:बच्चे के साथ स्विमिंग पूल में अश्लील वीडियो बनाने वाले आरपीएस हीरालाल सैनी और महिला कांस्टेबल को नौकरी से बर्खास्त किया गया है। राज्यपाल कलराज मिश्र ने भी बर्खास्तगी को मंजूरी दी है।

जयपुर। Heeralal Viral Video Case:बच्चे के साथ स्विमिंग पूल में अश्लील वीडियो बनाने वाले आरपीएस हीरालाल सैनी और महिला कांस्टेबल को नौकरी से बर्खास्त किया गया है। राज्यपाल कलराज मिश्र ने भी बर्खास्तगी को मंजूरी दी है।
दरअसल पिछले दिनों धार्मिक नगरी पुष्कर के एक रिसॉर्ट के स्वीमिंग पूल का अश्लील वीडियो सामने आने से न केवल पुलिस महकमे में बल्कि प्रदेश में भी भूचाल ला दिया था। इस वीडियो में आरपीएस हीरालाल सैनी और महिला कांस्टेबल के अश्लील करतूत सबके सामने आ गए थे। वीडियो वायरल होने पर चौतरफा इसकी निंदा हुई थी।
खास बात यह थी कि इस अश्लील वीडियो में महिला कांस्टेबल का 6 साल का बच्चा भी मौजूद था। वीडियो वायरल होने पर हीरालाल सैनी और लेडी कांस्टेबल को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर गिरफ्तार कर लिया गया था। बताया जाता है कि इस मामले में पुलिस की छवि बहुत खराब होने और इस तरह की कोई और हरकत न करे इसलिए बर्खास्त किया गया है ।
यह भी पढ़ेंः Heeralal Viral Video Case:हीरालाल-महिला कांस्टेबल के बीच एक साल में 5,500 कॉल, औसतन हर दिन 15
मुख्यमंत्री ने जताई थी नाराजगी
आरपीएस हीरालाल सैनी और लेडी कांस्टेबल के अश्लील करतूत वीडियो के जरिये सबके सामने आने के बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी इस पूरे मामले में कड़ी नाराजगी जताई थी और निर्देश दिए थे कि इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति ना हो और अन्य सरकारी कर्मचारियों को भी इससे सबक मिले इसके लिए इन दोनों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।
मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद पुलिस मुख्यालय ने दोनों के खिलाफ बर्खास्तगी की फाइल तैयार की कानूनी राय और विधिक सलाह के बाद आरपीएस हीरालाल सैनी और लेडी कांस्टेबल के बर्खास्तगी की फाइल राज्यपाल कलराज मिश्र के पास भेजी गई थी , राज्यपाल कलराज मिश्र ने दोनों के नौकरी से बर्खास्त की फाइल पर हरी झंडी दे दी थी।