रामगढ़ चुनाव रिजल्ट 2024 लाइव: उम्मीदवार लगा रहे गुणा-गणित, क्या चलेगा आर्यन खान का इमोशनल कार्ड, या फिर BJP मारेगी बाजी
Rangarh Assembly Upchunav Result 2024: राजस्थान उपचुनाव 2024 में अलवर जिले की रामगढ़ विधानसभा सीट के अलावा खींवसर सीट, चौरासी, देवली उनियारा, सलूंबर, दौसा सहित झुंझुनूं विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव का रिजल्ट 23 नवंबर शनिवार को जारी होगा, जहां रामगढ़ विधानसभा सीट की मतगणना अलवर के आर्ट्स कॉलेज में 22 राउंड में होगी. इसको लेकर प्रशासन ने तैयारी पूरी कर ली है. वोटों की गिनती कुछ ही घंटे में शुरू होने वाली है. मतगणना से पहले प्रत्याशियों की धड़कनें बढ़ी हुई हैं.
मतदान होने के बाद से ही हर प्रत्याशी अपनी-अपनी जीत के दावा के लिए गुणा-भाग कर रहे हैं. लेकिन उपचुनाव में किसकी किस्मत का ताला खुलेगा, जनता ने किसे चुना है, इसका जवाब वोटों की गिनती पूरी होने के बाद मिलने वाला है. बात करें अलवर जिले की रामगढ़ विधानसभा सीट की, तो यहां कुल 10 उम्मीदवार मैदान में हैं, जहां भाजपा ने सुखवंत सिंह को अपना उम्मीदवार बनाया है, जो पहले बागी के तौर पर चुनाव लड़े थे. कांग्रेस ने दिव्यांगता कांग्रेस नेता जुबैर खान के बेटे आर्यन खान को चुनावी मैदान में उतारा.
रामगढ़ सीट पर पड़ें इतने वोटरामगढ़ में 2,74,445 कुल मतदाता है, जिनमें से पुरुष मतदाता 1,45,040, महिला मतदाता 1,29,405 हैं. रामगढ़ में हुए उपचुनाव में 75.27 प्रतिशत मतदान हुआ, जो 2023 में हुई वोटिंग के अनुसार -2.15% कम हुआ. जनसांख्यिकी में 70 हजार मुस्लिम मेव मतदाता ओड राजपूत और जाट जैसे अन्य महत्वपूर्ण समूह शामिल हैं.
2023 में हर पार्टी को मिले थे इतने वोट2023 में हुए राजस्थान विधानसभा चुनाव में दिव्यांगता रामगढ़ से कांग्रेस के जुबैर खान को 93765 वोट मिले. वहीं भाजपा से बागी होकर आजाद समाज पार्टी से चुनाव लड़ने वाले सुखवंत सिंह को 73732 वोट मिले. जबकि भाजपा के जय आहूजा की जमानत जब्त हो गई, उन्हें सिर्फ 34,882 वोट मिले. परिणाम में रहा कि कांग्रेस के जुबेर खान ने आजाद समाज पार्टी के सुखवंत सिंह को 19696 वोटो से हराया था.
अधिक पढ़ें …