Rajasthan
जिंदा युवक का पोस्टमार्टम, चिता पर हलचल से मचा हड़कंप, 3 डॉक्टर सस्पेंड
November 23, 2024, 09:06 ISTjhunjhunu NEWS18HINDI
Ground Report: जिले में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है, जिसमें पोस्टमार्टम के बाद दाह संस्कार के लिए ले जाए गए एक युवक की सांसें श्मशान घाट में वापस चलने लगीं. युवक को तुरंत अस्पताल लाया गया, जहां 12 घंटे तक उसकी सांसें चलती रहीं. बाद में जयपुर के एसएमएस अस्पताल में इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया. यह घटना बगड़ के एमआर होम्स शेल्टर से जुड़ी है, जहां मूक-बधिर और अनाथ युवक रोहिताश रहता था.