Highway Update News- नए साल से UP, MP, राजस्थान के लोगों को ट्रेन से जाने की नहीं होगी जरूरत, कम समय में पहुंचेंगे घर
नई दिल्ली. अगले साल से उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़ समेत कई राज्यों के तमाम शहरों के लोगों को आने जाने के लिए ट्रेन पर निर्भर नहीं करना पड़ेगा. वे अपनी गाड़ी से सुविधाजनक सफर करते हुए कम समय में घर पहुंच सकेंगे. सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय द्वारा बनवाए जा रहे एक्सेस कंट्रोल्ड हाईवे में से पांच तैयार होने जा रहे हैं. एनएचएआई ने इन सभी की डेडलाइन तक कर दी है, जिसके अनुसार मार्च 2025 से पहले सभी तैयार हो जाएंगे. इसके बाद इन्हें जनता के लिए खोल दिया जाएगा.
देश में सड़क मार्ग से आवागमन आसान करने के लिए एक्सप्रेसवे के अलावा एक्सेज कंट्रोल्ड हाईवे बनाए जा रहे हैं. इनका निर्माण दो से तीन वर्ष पहले शुरू किया गया है, इनमें से कुछ का निर्माण अंतिम चरण में है. इतना ही नहीं कुछ में ट्रायल भी शुरू हो चुका है. मंत्रालय के अनुसार तय डेडलाइन के अंदर सभी हाईवे तैयार करने के निर्देश एनएचएआई को दे दिए गए हैं.
इन शहरों में आना जाना होगा आसान
इंदौर- हैदराबाद एक्सेस कंट्रोल्ड हाईवे- 525 किमी. लंबा यह हाईवे मध्य प्रदेश के शहरों से होकर हैदराबाद जाएगा. इससे मध्य प्रदेश के कई शहरों में आना जाना आसान हो जाएगा.
दिल्ली-सहारनपुर-देहरादून एक्सेस कंट्रोल हाईवे- कुल 239 किमी. लंबा हाईवे उत्तर प्रदेश के कई जिलों से होकर उत्तरखंड जा रहा है. यह दिल्ली से शुरू हो रहा है, इसलिए इससे दिल्ली, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के शहरों के लोग अपने वाहनों से सुविधाजनक ढंग से सफर कर सकते हैं.
कोटा-इंदौर एक्सेस कंट्रोल्ड हाईवे- यह हाईवे 135 किमी. लंबा होगा. इससे मध्य प्रदेश के इंदौर, उज्जैन और राजस्थान के कोटा के बीच सफर आसान हो जाएगा. इससे करीब डेढ़ घंटे में सफर को पूरा किया जा सकेगा.
रायपुर विशाखापट्टनम एक्सेस कंट्रोल्ड हाईवे- 465 किमी. लंबा है, इसके निर्माण से छत्तीसगढ़ और आंध्र प्रदेश के लोगों का सड़क मार्ग से सफर आसान हो जाएगा. दोनों राज्यों के कई शहरों से होकर यह एक्सेस कंट्रोल्ड हाईवे गुजर रहा है.
हैदाराबाद-विशाखापट्टनम एक्सेस कंट्रोल हाईवे – यह हाईवे 222 किमी. लंबा होगा. आंध्र प्रदेश के दो प्रमुख शहरों के बीच कम समय में आया जा सकेगा.
Tags: Delhi Meerut Expressway, Road and Transport Ministry
FIRST PUBLISHED : November 25, 2024, 12:08 IST