Entertainment
‘गलती की जो इंडस्ट्री में आया…’, एक के बाद एक 15 फ्लॉप दे चुका स्टार किड, कभी सुपरस्टार पिता के सामने बहाए थे आंसू
02
ये स्टारकिड और कोई नहीं बल्कि अभिषेक बच्चन हैं, जिनकी की कई फिल्में ऐसी हैं जो कॉमर्शियली बड़ी हिट ना हों पर उनकी एक्टिंग की हर बार तारीफ होती है. गलाटा प्लस से बातचीत में अभिषेक ने अपने करियर के शुरुआती दिन याद किए. उन्होंने पुराने दिनों को याद किया, ‘क्रिटिक्स मेरे परफॉर्मेंस के बारे में लिख रहे थे, भले मैं किसी के साथ भी काम करूं. एक कमजोर पल में, जिसे अब सोचकर शर्म आती है’. फोटो साभार-@bachchan/Instagram