Entertainment
जब ठनका हीरो का दिमाग, 1 घंटे 46 मिनट में खत्म कर देता है विलेन का पूरा परिवार, फिल्म में कूट-कूटकर भरा है एक्शन
02
‘किल’ साल 2024 की बेस्ट एक्शन फिल्मों में से एक है. यह मूवी इस साल 5 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. इसमें लक्ष्य ने लीड रोल निभाया है. वहीं, तान्या मानिकलता, राघव जुयाल, आशीष विद्यार्थी, हर्ष छाया, मीनल कपूर और अन्य कई सितारे अहम किरदारों में दिखते हैं. (फोटो साभार: IMDb)