अजमेर में महिलाओं के लिए बेस्ट है ये बाजार, यहां ज्वेलरी का है खजाना, दिन भर चलती रहती है भीड़
अजमेर. अगर आप कोई ऐसे बाजार की तलाश कर रहे हैं, जहां आपको लेटेस्ट फैशन की राजस्थानी वेशभूषा, जूतियां व गहने सहित सारी चीजें मिले तो आपके लिए पुष्कर बाजार बेस्ट रहेगा. यहां महिलाओं से जुड़ी सभी तरह की चीजें एक ही जगह पर मिल जाती हैं. इस बाजार में देश-विदेश से भी महिलाएं दुपट्टे पर ओढ़नी की शॉपिंग करने आती हैं.
इन चीजों के लिए फेमस है बाजार
ज्वेलरी- पुष्कर में बंजारा ज्वेलरी, एंटीक ज्वेलरी, राजपूताना ज्वेलरी सहित अन्य ज्वेलरी सभी आसानी से मिल जाती है. इस मार्केट में अलग-अलग तरह की वैरायटी देखने को मिलती है.
जूतियां और बैग्स- अगर आप पुष्कर के इस मार्केट में शॉपिंग करने आते हैं तो यहां से जूतियां और बैग खरीदना ना भूले. यहां राजस्थानी कपड़े के बैग से लेकर लेदर के बैग की कई वैरायटी देखने को मिलती है.
दुपट्टे व ओढ़नी- यहां पर दुपट्टो व ओढ़नी की कई सारी वैरायटी देखने को मिलती है. यहां 100 रुपए से शुरुआत हो जाती है. यहां पर बनी ठनी आर्ट, लहरिया और बंधेज के दुपट्टे काफी फेमस हैं.
बजट में सामान की कीमतपुष्कर मार्केट में महिलाओं से सम्बंधित सारा सामान मिलता है जो कि महिलाओं के बजट को भी बनाए रखता है. दुकानदार राकेश बताते हैं कि इस मार्केट में जो भी महिलाओं से संबंधित सामान है वह सस्ते से लेकर महंगा और हर तरह के डिजाइन में उपलब्ध है.
कैसे पहुंचे पुष्कर?पुष्कर का सबसे नजदीकी रेलवे स्टेशन अजमेर रेलवे स्टेशन है जो यहां से 15 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है. अजमेर से बस या टैक्सी लेकर आप आसानी से पुष्कर पहुंच सकते हैं. हवाई यात्रा करने वालों के लिए सबसे नजदीकी हवाई अड्डा किशनगढ़ में है जो पुष्कर से 65 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है. जयपुर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा पुष्कर से 150 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है, यह देश के अन्य हवाई अड्डों से अच्छी तरह जुड़ा हुआ है.
Tags: Ajmer news, Lifestyle, Local18, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : November 27, 2024, 12:23 IST