Bye Election Vallabhnagar Dhriyavad Randheer Bhindar Vasundhara Raje – धरियावद में गौतम मीणा के पुत्र को मिल सकता है टिकट, पांच बाद हो सकता है प्रत्याशियों का एलान

धरियावद और वल्लभनगर सीट पर टिकट चयन को लेकर भाजपा ने पूरी मशक्कत कर ली है। धरियवाद सीट पर टिकट चयन को लेकर कोई दिक्कत नहीं है, लेकिन वल्लभनगर में अब भी पेंच फंसा हुआ है। यही वजह है कि पार्टी अब वहां के प्रभारी और सह प्रभारी की रिपोर्ट के बाद ही प्रत्याशियों की घोषणा करेगी।

जयपुर।
धरियावद और वल्लभनगर सीट पर टिकट चयन को लेकर भाजपा ने पूरी मशक्कत कर ली है। धरियवाद सीट पर टिकट चयन को लेकर कोई दिक्कत नहीं है, लेकिन वल्लभनगर में अब भी पेंच फंसा हुआ है। यही वजह है कि पार्टी अब वहां के प्रभारी और सह प्रभारी की रिपोर्ट के बाद ही प्रत्याशियों की घोषणा करेगी। संभवत: पांच अक्टूबर तक प्रत्याशियों के नाम घोषित किए जा सकते हैं।
पार्टी सूत्रों की मानें तो धरियावद में स्व विधायक गौतम लाल मीणा के पुत्र कन्हैया लाल मीणा को टिकट देने का निर्णय करीब-करीब फाइनल है। एक अन्य नाम खेत सिंह मीणा का नाम भी चर्चा में है। असली माथापच्ची वल्लभनगर में है। पार्टी ने यहां पर्यवेक्षक के तौर पर अल्का सिंह गुर्जर और वासुदेव देवनानी को भेजा था। दोनो ने शनिवार को कोर कमेटी के पहले अपनी रिपोर्ट प्रदेश अध्यक्ष को दे दी थी। सूत्रों के मुताबिक यहां तीन प्रमुख नामों पर चर्चा हुई। उनमें उदय लाल डांगी, हिम्मत सिंह झाला, मदन सिंह कृष्णावत का नाम प्रमुख रूप से निकल कर आया है।
भींडर पर फिलहाल कोई चर्चा नहीं
वल्लभनगर में रणधीर सिंह भींडर को पार्टी में लेने या नहीं लेने को लेकर फिलहाल कोई चर्चा नहीं हुई। माना जा रहा है कि पार्टी नेता प्रतिपक्ष गुलाब चंद कटारिया को विश्वास में लिए बिना भींडर को लेकर कोई निर्णय नहीं करेगी और कटारिया भींडर को पार्टी मे लाने पर बिल्कुल सहमत नहीं है।