Sabarmati Express News : साबरमती-दौलतपुर चौक एक्सप्रेस के एसी कोच में लगी आग, यात्रियों में मची अफरा-तफरी
सिरोही : जिले के आबूरोड रेलवे स्टेशन पर मंगलवार को एक बड़ा हादसा टल गया. स्टेशन पर खड़ी दौलतपुर चौक-साबरमती एक्सप्रेस के एसी कोच में आग लग गई. कोच से आग की लपटे और धुआं निकलता देख यात्री कोच से बाहर की तरफ दौड़ पड़े. एक बार तो यात्रियों और स्टेशन पर खड़े कार्मिकों में भी हड़कंप मच गया. सूचना मिलने पर आरपीएफ और जीआरपी मौके पर पहुंची. रेलवे के सी एंड डब्ल्यू कार्मिकों और पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. जिसके बाद यात्रियों ने राहत की सांस ली. घटना में कोई हताहत नहीं हुआ.
जानकारी के अनुसार गाड़ी संख्या-19412 दौलतपुर चौक-साबरमती एक्सप्रेस दोपहर 12.41 बजे आबूरोड रेलवे स्टेशन पहुंची. इस दौरान ट्रेन के ए-2 कोच में धुआं नजर आया. जिस पर यात्री कोच से बाहर की तरफ दौड़ने लगे. रेलवे के सी एंड डब्ल्यू स्टाफ के कोच में प्रेशर लीक होने की आवाज आने पर चैक किया तो कोच से धुआं आ रहा था. कोच के इलेक्ट्रिक पैनक में आग लगी हुई थी. टीम के मुदीत शर्मा और दीपकरण व अन्य ने तत्परता दिखाते हुए 6 फायर एक्सटींग्शर मशीन की मदद से आग पर काबू पाया गया.
शाॅर्ट सर्किट से आग लगने का अंदेशा जीआरपी के थाना इंचार्ज मनोज कुमार ने बताया कि दौलतपुर चौक-साबरमती ट्रेन के एसी कोच में आग लगने की सूचना पर पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे थे. प्राथमिक तौर पर ट्रेन के इलेक्ट्रिक पैनल में शॉर्ट सर्किट से आग लगने का अंदेशा है. मामले में रेलवे के सम्बंधित विभाग की ओर से कोच में आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है.
रेलकर्मियों ने दिखाई तत्परताआग पर काबू पान में सी एंड डब्ल्यू टीम के इंचार्ज राजेंद्र मीणा, मनीष सैनी, गणपतलाल, सुरेंद्र सैनी और आरपीएफ जीआरपी ने भी मौके पर पहुंचकर तुरंत आग पर काबू पाने में भूमिका निभाई. गनीमत रही कि रेलकर्मियों ने समय पर आग पर काबू पा लिया. अन्यथा आग अन्य कोच तक भी फैल सकती थी.
FIRST PUBLISHED : November 26, 2024, 19:21 IST