हिट डेब्यू के बाद शुरू हुआ बुरा वक्त, तो एक्टिंग छोड़ खेती का बनाया मन, बैक-टू-बैक दे डाली 2 सुपरहिट फिल्में
नई दिल्ली: एक्ट्रेस आज बॉलीवुड की सफल एक्ट्रेस हैं. उन्होंने बीते कुछ सालों में चैलेंजिंग रोल निभाए हैं और अपनी इमेज से इतर काम करके अपना कबिलियत साबित की है. उन्होंने जब आयुष्मान खुराना के साथ सुपरहिट मूवी दी थी, तब उन्होंने नहीं सोचा था कि फिल्मी सफर इतना मुश्किल हो सकता है. सुपरहिट डेब्यू के बाद जब उनका बुरा वक्त आया, तो उन्हें अपनी काबिलियत पर संदेह हुआ.
एक्ट्रेस ने सोच लिया था कि अगर उनकी अगली फिल्म नहीं चली, तो वे एक्टिंग छोड़कर खेती करने लगेंगी. मगर उनकी अगली ही फिल्म चल पड़ी. हम यामी गौतम की बात कर रहे हैं, जो आज 28 नवंबर को अपना 36वां जन्मदिन मना रही हैं. उन्होंने ‘विक्की डोनर’ से शानदार डेब्यू किया था, मगर इसके बाद आई फिल्में ‘टोटल सियापा’ और ‘एक्शन जैक्सन’ फ्लॉप रही थीं. ‘बदलापुर’ हिट रही, मगर उसमें उनका रोल ज्यादा खास नहीं था.
लगातार 4 फिल्में हुई थीं फ्लॉपयामी गौतम की फिर लगातार 4 फिल्में फ्लॉप रहीं. बॉक्स ऑफिस इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, एक्ट्रेस की ‘जुनूनियत’, ‘काबिल’, ‘सरकार 3’ और ‘बत्ती गुल मीटर चालू’ बुरी तरह फ्लॉप हुईं. एबीपीलाइव.कॉम में प्रकाशित एक खबर के अनुसार, एक्ट्रेस ने रणवीर इलाहाबादिया से बातचीत में अपनी जिंदगी के बुरे दौर के बारे में बताया था. यामी ने कहा था कि उनकी जिंदगी में ऐसा वक्त था जब उन्हें लगा कि खेती शुरू करनी चाहिए. हिमाचल प्रदेश में उनके पास ठीकठाक जमीन है.