संबंध बनाने के बाद बैंक अकाउंट चेक करते हैं 10% लोग ! टॉयलेट में बैठकर लेते हैं बड़े फैसले, सर्वे में हुआ खुलासा
माना जाता है कि जब लोग अपने पार्टनर के साथ बिस्तर में होते हैं, तब प्यार भरी बातें करते हैं. इस दौरान अपने रोमांटिक पलों का आनंद लेते हैं. हालांकि ब्रिटेन के कई लोग यौन संबंध बनाने के तुरंत बाद अजीबोगरीब काम करने लगते हैं. इसका खुलासा एक हालिया सर्वे में हुआ है. अगर आप इस काम के बारे में जान लेंगे, तो हैरत में पड़ जाएंगे, क्योंकि इसका रोमांस से कोई लेना-देना नहीं होता है. इतना ही नहीं, इस सर्वे में यह भी पता चला है कि कई लोग टॉयलेट में बैठकर लाखों रुपये का सामान तक खरीद लेते हैं. इस सर्वे में जो बातें सामने आई हैं, उन्हें जानकर आप भी चौंक जाएंगे.
द सन की रिपोर्ट के मुताबिक ब्रिटेन में एक नए सर्वे के अनुसार कई लोग यौन संबंध बनाने के बाद बिस्तर में अपनी फाइनेंशियल कंडीशन चेक करते हैं. हर 10 में से 1 शख्स यौन संबंध के तुरंत बाद अपना बैंक स्टेटमेंट चेक करता है. 57 प्रतिशत वयस्कों ने बताया कि वे बिस्तर पर लेटे-लेटे अपने पैसों से जुड़ी समस्याओं पर चर्चा करते हैं और यह आंकड़ा जेन जेड (Gen Z) के बीच 78 प्रतिशत तक पहुंच जाता है. कुछ लोग तो बिस्तर पर रहते हुए लोन के लिए आवेदन कर लेते हैं और एक तिहाई से ज्यादा लोग अपना क्रेडिट स्कोर भी चेक करते हैं. यह पोल केवल बिस्तर तक ही सीमित नहीं है.
सर्वे की मानें तो कई लोग टॉयलेट में जाकर कई बड़े फैसले लेते हैं. सर्वे में शामिल 36 प्रतिशत लोगों ने बताया कि उन्होंने टॉयलेट में बैठकर कार खरीदने का निर्णय लिया, जबकि 29 प्रतिशत ने अपनी प्रॉपर्टी खरीदने का फैसला टॉयलेट में बैठकर किया. यह दर्शाता है कि लोग अपनी जिंदगी के अहम फैसलों को भी टॉयलेट जैसे असामान्य स्थानों पर लेते हैं. इस पोल में यह भी सामने आया कि 21 प्रतिशत लोग टॉयलेट में बैठकर अपना बैंक बैलेंस चेक करते हैं, जबकि 11 प्रतिशत लोग अपने निवेश और स्टॉक्स की निगरानी करते हैं. यह दिखाता है कि वित्तीय मामलों को लेकर लोगों का ध्यान हर समय रहता है.
यह एक नया ट्रेंड है जिसमें लोग अपनी वित्तीय स्थिति की देखभाल करने के लिए किसी भी समय तैयार रहते हैं, चाहे वे किसी भी गतिविधि में व्यस्त हों. लॉयड्स बैंक द्वारा किए गए इस पोल में 2000 वयस्कों से पूछा गया कि वे अपनी जिंदगी से जुड़ी जिम्मेदारियों को कैसे पूरा करते हैं. इस सर्वे से यह सामने आया कि औसतन लोग हर सप्ताह 18 घंटे लाइफ एडमिन (Life Admin) में बिताते हैं. यह समय केवल घर पर नहीं, बल्कि बाहर भी बिताया जाता है. लोग रेस्टोरेंट में खाना खाते समय भी अपनी वित्तीय गतिविधियों पर ध्यान देते हैं और मेडिकल अपॉइंटमेंट के लिए इंतजार करते हुए भी बैंक बैलेंस चेक करते हैं.
इस तरह के आंकड़े यह दर्शाते हैं कि लोग अब अपनी फाइनेंशियल कंडीशन को लेकर ज्यादा जागरूक हो गए हैं. चाहें लोग पार्टनर के साथ बिस्तर पर हों या टॉयलेट या कहीं और जगह, लेकिन अब लोग अपनी जिंदगी के अहम फैसलों के साथ-साथ अपनी वित्तीय जिम्मेदारियों को भी हमेशा प्राथमिकता दे रहे हैं. यह ट्रेंड लोगों की लाइफस्टाइल में बदलाव का संकेत है, जहां तकनीकी उपकरणों का इस्तेमाल और स्मार्टफोन के जरिए ज्यादातर काम किए जा रहे हैं. ऐसे में लोगों को हर वक्त अपनी फाइनेंशियल कंडीशन को लेकर चिंता बनी रहती है.
यह भी पढे़ं- मर्दों में हार्ट अटैक की वजह बन सकती है यह कंडीशन, ब्रेन को भी पहुंचाती है नुकसान, रिसर्च में हुआ खुलासा
Tags: Health, Lifestyle, Trending news
FIRST PUBLISHED : November 28, 2024, 11:03 IST