Pak vs Zim: पाकिस्तान ने जिम्बाब्वे को पिलाया पानी, सीरीज पर जमाया कब्जा, 99 रन से चटाई धूल
नई दिल्ली. पाकिस्तान और जिम्बाब्वे (Pakistan vs Zimbabwe) के बीच तीसरा वनडे में खेला गया. इस मुकाबले में पाकिस्तान ने 99 रन से शानदार जीत दर्ज की. साथ ही उन्होंने यह सीरीज भी 2-1 से अपने नाम कर ली है. पाकिस्तान के कप्तान मोहम्मद रिजवान ने इस मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. पाकिस्तान के लिए ओपनिंग करने के लिए अब्दुल्ला शफीक और सईम अय्यूब उतरे.
सईम अय्यूब 31 रन बनाकर आउट हो गए. तो वहीं, शफीक ने शानदार पचासा जड़ा. उन्होंने 68 गेंदों में 50 रन की पारी खेली. तीसरे नंबर पर आए कामरान गुलाम ने शानदार शतकीय पारी खेली. उन्होंने पारी संभाली और 99 गेंदों में 103 रन की शानदार पारी खेली. अपनी पारी में उन्होंने 10 चौके और4 छक्के मारे. वनडे क्रिकेट में यह उनका पहला शतक था. कप्तान रिजवान ने 37, आगा सलमान ने 30 और तय्यब ताहिर ने 29 रन बनाए.
यानसेन ने किया बुमराह वाला काम, श्रीलंका को लोएस्ट स्कोर पर समेटा, डरबन में दिखा पर्थ वाला जादू
पाकिस्तान ने शानदार बल्लेबाजी के दम पर 50 ओवर में 303 रन बनाए और जिम्बाब्वे को 304 रन का लक्ष्य दिया. जिम्बाब्वे की टीम इस लक्ष्य का पीछा करने में असफल रही और 40.1 ओवर में 204 रन ही बना सकी. जिम्बाब्वे के लिए कप्तान क्रेग इरविन ने 51 रन बनाए. वहीं, ब्रायन बेनेट ने 37 रन बनाए. इस तरह उन्होंने यह सीरीज भी गंवा दी.
1 दिसंबर से खेली जाएगी टी20 सीरीजवनडे सीरीज के बाद पाकिस्तान की टीम जिम्बाब्वे के खिलाफ टी20 सीरीज खेलेगी. इसकी शुरुआत 1 दिसंबर से होगी. पहला टी20 1 दिसंबर को बुलावायो में, दूसरा 3 दिसंबर को बुलावायो में और तीसरा 5 दिसंबर को उसी स्टेडियम में खेला जाएगा. देखना दिलचस्प होगा कि इस सीरीज में कौन सी टीम बाजी मारती है. जानकारी के लिए बता दें कि जिम्बाब्वे के बाद पाकिस्तान की टीम साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज खेलेगी.
Tags: Pakistan cricket team
FIRST PUBLISHED : November 28, 2024, 19:50 IST