रोहित शर्मा ने उड़ाया गर्दा, ऑस्ट्रेलिया की संसद में दिया दिल छू लेने वाला भाषण, देखें VIDEO
नई दिल्ली. टीम इंडिया 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है. भारत के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने गुरुवार को ऑस्ट्रेलियाई संसद में एक दिल को छू लेने वाला भाषण दिया. उन्होंने क्रिकेट के मैदान पर और उसके बाहर भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच गहरे संबंधों पर भी जोर दिया. रोहित शर्मा ने कहा है कि आने वाले समय में वह ऑस्ट्रेलिया में अच्छा क्रिकेट खेलना चाहते हैं और खूब मजे भी करना चाहते हैं.
रोहित शर्मा ने संसद में अपने भाषण में कहा, “भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेल और बिजनेस में लंबे समय से संबंध जुड़े हैं. हमने यहां क्रिकेट खेलने का आनंद लिया. फैंस के जुनून और खिलाड़ियों के कारण ऑस्ट्रेलिया एक चुनौतीपूर्ण टीम है. दुनिया की सर्वश्रेष्ठ टीम के खिलाफ खेलना हमारे लिए अच्छा है. हमने ऑस्ट्रेलिया में सफलता हासिल की है और हाल ही में एक टेस्ट मैच जीता है.
जिम्बाब्वे के बाद इस टीम से खेलेगा पाकिस्तान, बाबर, शाहीन की हो सकती है वापसी, कब शुरू होगी सीरीज?
रोहित शर्मा ने आगे कहा,” हम इसी लय को आगे ले जाना चाहते हैं. हम अपने कल्चर का भी आनंद लेना चाहते हैं. मुझे उम्मीद है कि हम बाकी बचे मैचों में ऑस्ट्रेलियाई और भारतीय फैंस खूब इंज्वॉय करेंगे. हम अच्छा क्रिकेट खेलने के साथ-साथ देश का मजे करने के लिए भी उत्साहित हैं. ऑस्ट्रेलिया एक शानदार जगह है और उम्मीद है कि हम अगले कुछ हफ्तों में अच्छा क्रिकेट खेलेंगे. यहां आकर खुशी हुई और हमें बुलाने के लिए आपका धन्यवाद.
अगले टेस्ट में वापस आएंगे रोहितरोहित शर्मा पहला टेस्ट नहीं खेले थे. वह अपने बच्चे के साथ कुछ समय बिताना चाहते थे और इसलिए उन्होंने बीसीसीआई से छुट्टी ली थी. उनकी अनुपस्थिति में जसप्रीत बुमराह ने कप्तानी संभाली थी. हालांकि, रोहित शर्मा अब टीम के साथ जुड़ गए हैं और वह अगले टेस्ट में कप्तानी करने के लिए तैयार हैं. रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया दूसरा टेस्ट 6 दिसंबर से खेलेगी.
Tags: Rohit sharma
FIRST PUBLISHED : November 28, 2024, 22:39 IST