WTC Final Scenario: इंग्लैंड-न्यूजीलैंड टेस्ट में हुआ कुछ ऐसा…टीम इंडिया को मिली राहत, ऑस्ट्रेलिया भी खुश
नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम लगातार तीसरी बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में जगह बनाने के करीब है. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही टेस्ट सीरीज के बाद काफी कुछ साफ हो जाएगा. 5 मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला जीतकर भारत ने फाइनल की अपनी दावेदारी और मजबूत कर ली है. इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच खेली जा रही सीरीज पर सबकी नजर थी जहां से अच्छी खबर आई है. मेजबान न्यूजीलैंड को करारी हार मिली जो भारत और ऑस्ट्रेलिया दोनों के लिए अच्छा है.
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में कौन सी दो टीम जगह बनाएगी इस पर सबकी नजर टिकी है. टूर्नामेंट के मौजूदा हाल की बात करें तो भारत, ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका और श्रीलंका रेस में शामिल है. न्यूजीलैंड की टीम को इंग्लैंड से मिली पहले टेस्ट मैच की हार ने फाइनल की दौड़ से बाहर कर दिया है. 3 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच इंग्लिश टीम ने 8 विकेट से जीतकर न्यूजीलैंड की उम्मीदों को तोड़ दिया.
भारत और ऑस्ट्रेलिया खुश वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में जगह बनाने के लिए न्यूजीलैंड की टीम को इंग्लैंड के खिलाफ तीनों ही टेस्ट मैच में जीत हासिल करना था. पहला मुकाबला हारने के बाद अब वह आखिरी दो मैच जीतकर भी अपने दम पर फाइनल में जगह नहीं बना पाएगी. उसके पहुंचने की उम्मीद लगभग खत्म हो चुकी है. न्यूजीलैंड की हार से भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम को कुछ खास फायदा तो नहीं मिलेगा लेकिन फाइनल की रेस में शामिल एक टीम रेस से बाहर हो गई है ये अच्छी खबर है. भारत को न्यूजीलैंड ने हालिया टेस्ट सीरीज में घर पर 3-0 से हराकर उसकी मुश्किलें बढ़ाई थी लिहाजा इस जीत से उसे खुशी मिली होगी.
भारत और ऑस्ट्रेलिया को चाहिए कितनी जीतइस वक्त भारतीय टीम अंक तालिका में टॉप पर काबिज है. उसे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बचे हुए 4 मैच में से कम से कम तीन में जीत चाहिए. वहीं ऑस्ट्रेलिया को भारत के अलावा श्रीलंका के खिलाफ भी सीरीज में खेलना है. उसे अपने बचे हुए 6 मैच में से 4 में जीत चाहिए. साउथ अफ्रीका की टीम श्रीलंका के खिलाफ 1 और पाकिस्तान से 2 टेस्ट खेलना है. 3 में से 2 मुकाबला जीतकर टीम फाइनल की दावेदारी पक्की कर सकती है.
Tags: England vs new zealand, India vs Australia, World test championship, World Test Championship Final, WTC Final
FIRST PUBLISHED : December 1, 2024, 09:33 IST