विदेशी से शादी करने पर कैसे बदल जाती है लाइफ? कपल ने बताई असलियत, बीवी को था सबसे ज्यादा रेप का डर!
हिंदू धर्म में शादी को सात जन्मों का साथ माना जाता है. ऐसा कहा जाता है कि अग्नि को साक्षी मानकर जब दूल्हा-दुल्हन एक साथ सात फेरे लेते हैं, तो वो सात जन्मों तक साथ रहने का वादा भी करते हैं. साथ ही साथ सात वचन भी देते हैं. लेकिन विदेशों में ऐसा नहीं होता है. बावजूद इसके कई भारतीय लड़कियां विदेशी लड़कों से शादी कर लेती हैं, तो कई बार देसी लड़के विदेशीं लड़कियों को बीवी बनाकर हिंदुस्तान ले आते हैं. सोशल मीडिया पर ऐसी कई देसी-विदेशी कपल की लवस्टोरी वायरल होती रहती है. लेकिन जब दो धर्म और देशों के लोग एक साथ रहने का फैसला करते हैं, तो उन्हें कई बातों का डर भी सताता है. सबसे पहला डर तो ये कि क्या शादी के बाद मेरी जिंदगी बदल तो नहीं जाएगी? इसी से जुड़ा एक वीडियो आज हम आपको दिखाने जा रहे हैं.
इस वीडियो में भारतीय लड़के एकांश और उनकी पत्नी कनाडा की रहने वाली डेनियल नजर आ रहे हैं. दोनों शादी से पहले लोगों द्वारा कही गई बातों के बारे में बतला रहे हैं. हालांकि, अब ये जोड़ा हंसी-खुशी जिंदगी जी रहा है. लेकिन शादी के पहले ये काफी डरा हुआ था. वीडियो में आप देख सकते हैं कि सबसे पहले डेनियल कहती हैं कि मुझे बताया गया कि हिंदुस्तान के लोगों की दो-दो बीवियां होती हैं. वे डियो भी नहीं लगाते. वहीं, एकांश कहते हैं कि लोगों ने मुझसे कहा था कि विदेशी लड़कियां तलाक देने में अव्वल हैं. भारत के लोगों के साथ बदसलूकी से पेश आती हैं. लेकिन इसके बाद डेनियल ने चौंकाने वाला दावा किया. डेनियल ने कहा कि भारत जाने से ठीक पहले कई लोगों ने मुझे बताया कि वो खतरनाक देश है, जहां पर लड़कियों के साथ लोग रेप करते हैं.