राजस्थान कांग्रेस संगठन में जल्द बड़े स्तर पर होगा बदलाव, पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने किया खुलासा
संदीप हुड्डा.
सीकर. राजस्थान में विधानसभा चुनावों में सत्ता और विधानसभा उपचुनावों में अपनी तीन सीटें खो चुकी कांग्रेस अब जल्द ही अपने संगठन में बदलाव करेगी. यह बदलाव ब्लॉक स्तर से लेकर राज्य स्तर तक होंगे. राजस्थान पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने आज कहा कि जल्द ही संगठन के स्तर पर कई बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे. डोटासरा ने प्रदेश के निकायों में प्रशासक लगाने पर भजनलाल सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि समय पर चुनाव करवाने चाहिए थे.
गोविंद सिंह डोटासरा ने आज सीकर स्थित अपने आवास पर प्रेस कॉन्फ्रेंस करके कहा कि भाजपा सरकार ने निकायों में प्रशासक लगा दिए हैं. वह अब पंचायतों में भी प्रशासक लगाने की तैयारी में है. सरकार को निकाय और पंचायत में जनप्रतिनिधि नहीं चाहिए. वह सब कुछ ब्यूरोक्रेसी से चलाना चाहती है. उन्होंने कहा कि अच्छा होता सरकार समय पर चुनाव करवाती.
किरोड़ीलाल पर सरकार को स्थिति साफ करनी चाहिएडोटासरा ने संघ प्रमुख मोहन भागवत के बयान को लेकर कहा कि भाजपा आरएसएस के सहारे सत्ता में आती है. ये लोग ही उनकी बात भी नहीं मानते हैं. उन्होंने तो सभी धर्म को आदर करने की बात भी कही थी. प्रदेश के कैबिनेट मंत्री किरोड़ी लाल मीणा के इस्तीफे को लेकर भी डोटासरा ने एक बार फिर से सरकार पर निशाना साधा. डोटासरा ने कहा कि उपचुनाव के बाद हुई बैठक में मंत्री किरोड़ीलाल मीणा नहीं गए सरकार को स्थिति साफ करनी चाहिए.
कांग्रेस तीन सीटें खो चुकी हैउल्लेखनीय है कि राजस्थान में हुए उपचुनावों में कांग्रेस ने अपनी तीन सीटें रामगढ़, देवली उनियारा और झुंझुनूं को खो दिया है. ये तीनों सीटें विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने जीती थी. लेकिन राजस्थान में सात सीटों पर हुए उपचुनावों में कांग्रेस की तीन सीटों पर जमानत ही जब्त हो गई थी. कांग्रेस केवल दौसा सीट ही जीत पाई है. चुनावों कांग्रेस में काफी फूट सामने आई थी.
FIRST PUBLISHED : December 2, 2024, 16:55 IST