Ojha Sir News: ‘ओझा सर, शिक्षा और शराब में दिल्ली के लिए क्या ज्यादा जरूरी है?’

Awadh Ojha Join AAP, UPSC Coaching, UPSC Ojha Sir, Ojha Sir News: यूपीएससी परीक्षा की तैयारी कराने वाले ओझा सर ने आज आम आदमी पार्टी ज्वाइन कर ली. उन्होंने अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसौदिया की मौजूदगी में आप का दामन थाम लिया. ओझा सर के आम आदमी पार्टी ज्वाइन करते ही सोशल मीडिया पर तरह तरह के रिएक्शन आने लगे. कुछ यूजर्स ने तो ओझा सर से तरह तरह से सवाल करने शुरू कर दिए. एक यूजर ने तो यह तक पूछ दिया कि ओझा सर, शिक्षा और शराब में दिल्ली के लिए क्या ज्यादा जरूरी है?
Awadh Ojha Join AAP: यूपीएससी स्टूडेंट्स को इतिहास पढ़ाने वाले अवध प्रताप ओझा (Ojha Sir) ने सोमवार को आम आदमी पार्टी (AAP) के आफिस पहुंचकर पार्टी ज्वाइन कर लिया. ओझा सर युवाओं के बीच न केवल पढ़ाने के लिए जाने जाते हैं, बल्कि उनके मोटिवेशनल वीडियोज भी काफी देखे जाते हैं. ओझा सर का किसी राजनीतिक पार्टी को ज्वाइन करना उनके चाहने वालों को नागावार लगा, तो वहीं कुछ फॉलोअर्स खुश भी हुए.
UPSC Coaching, UPSC Ojha Sir: ओझा सर पर सोशल मीडिया रिएक्शन. (From X)
Social Media Reaction on Awadh Ojha Join AAP: एक यूजर से सोशल मीडिया एकाउंट एक्स पर प्रतिक्रिया में ओझा सर से सवाल पूछ डाला. आलोक मिश्रा नाम के यूजर ने अपने एक्स के हैंडल पर लिखा कि- ‘इससे पहले की आपकी अंतर-आत्मा जागे और आप केजरीवाल जी को ‘फासिस्ट’ कह कर कहीं और निकल जाएं, ये बताएं की शिक्षा और शराब में क्या ज्यादा आवश्यक है दिल्ली के लिए, ओझा सर? वैसे आप जैसे बहुत लोग बहुत कुछ सुधारने राजनीति में आये. कुछ नहीं हुआ आप जैसों से. ये कटु सत्य है!’
Ojha Sir Story: UPSC की कोचिंग कराने वाले ओझा सर कौन हैं? जो आज आम आदमी पार्टी में हो गए शामिल
इसी तरह एक अन्य यूजर सौरभ झा ने लिखा कि ‘हा हा हा कुछ समय बाद वह आप से इस्तीफा दे देंगे.’ (Hahaha after some times he will resign from the AAP).@Kepler__22 नाम के यूजर ने ओझा सर के आप ज्वाइन करने पर खुशी जाहिर की और लिखा कि पढ़े लिखे लोग एक साथ आ रहे हैं. गुंडे मवाली अनपढ़ दूसरी तरफ जा रहे हैं. जनता को अब ऑप्शन मिलेगा कि और भी कोई है जिसको देश चलाने दिया जा सकता है.’
Avadh Ojha LIVE: दिल्ली की किस सीट से चुनाव लड़ेंगे अवध ओझा? अरविंद केजरीवाल ने बनाया सस्पेंस·
Tags: AAP Politics, Arvind kejriwal, Delhi AAP, Education news, UPSC, Upsc exam, UPSC Exams, Upsc result
FIRST PUBLISHED : December 2, 2024, 13:32 IST