फुटबॉल की ये कैसी ‘सनक’? आपस में ही कर बैठे गुत्थम गुत्थी, 100 की गई जान, वीडियो देख दहल जाएगा दिल
नई दिल्ली: फुटबॉल का क्रेज पूरी दुनिया में लोगों. फुटबॉल का क्रेज लोगों के सिर पर चढ़ कर बोलता है. हालांकि यह क्रेज फैन के लिए कई बार जानलेवा भी बन जाता है. ऐसी ही खबर गिनी से आई है. यहां रविवार को एक मैच के दौरान फुटबॉल प्रशंसकों के बीच झड़प के बाद कई लोगों की मौत हो गई. गिनी के एन’ज़ेरेकोर में फुटबॉल मैच रेफरी के विवादित फैसले के बाद हिंसक हो गया, जिससे प्रशंसकों में आक्रोश फैल गया.
एक डॉक्टर के अनुसार, रविवार को फुटबॉल मैच में हुई झड़पों में दर्जनों लोग मारे गए, जबकि एक अन्य डॉक्टर ने न्यूज एजेंसी AFP को बताया कि इस घटना में “100 से अधिक लोग मारे गए.” इस पूरे घटना का एक वीडियो वायरल हो रहा है.
#Alerte/N’zérékoré : La finale du tournoi doté du trophée « Général Mamadi Doumbouya » vire au dr.ame… pic.twitter.com/fjTvdxoe0v
— Guineeinfos.com (@guineeinfos_com) December 1, 2024