तख्ततियों के साथ सड़क पर हनुमान चालीसा का पाठ, बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे जुल्म के खिलाफ न्याय मांग

चूरू. बांग्लादेश में हिंदू समुदाय पर हो रहे अत्याचार के विरोध में बुधवार को राजस्थान के चूरू में सर्व हिंदू समाज सड़को पर उतरा और विरोध में सड़क पर सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ किया. प्रदर्शन कर रहे सर्व हिंदू समाज ने कहा बांग्लादेश में रह रहे हिंदू अल्पसंख्यक आज खौफ और डर के साए में जी रहे हैं. बांग्लादेश में आए दिन कट्टरपंथी इन हिंदू अल्पसंख्यकों को अपना शिकार बना रहे हैं और हिंदू मंदिरों और मूर्तियों और पूजा स्थलों पर लगातार हमले कर रहे हैं. हिंदू समुदाय द्वारा इस अन्याय का बांग्लादेश में शांतिपूर्ण तरीके से विरोध करने पर इस्कॉन मंदिर के पूज्य संत कृष्ण दास को गिरफ्तार कर उन्हें प्रताड़ित किया जा रहा है.
बांग्लादेश में हिंदू समुदाय पर हो रहे अत्याचार का मामला बढ़ता ही जा रहा है. वहां बहुसंख्यक के द्वारा अल्पसंख्यकों को प्रताड़ित किया जा रहा है. जिसके चलते अब भारत में भी जगह-जगह विरोध प्रदर्शन होने लगे हैं. प्रदर्शन कर रहे हिंदू संगठनों ने कहा हमारी भारत सरकार से मांग है कि वह इस मामले को प्राथमिकता से उठाएं और बांग्लादेश सरकार के साथ कूटनीतिक चर्चा कर हिंदू समुदाय की सुरक्षा की जाए.
हिंदू संगठनों की यह है मांगप्रदर्शनकारियों ने कहा संयुक्त राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग और महासचिव इस विषय पर तत्काल हस्तक्षेप करें और बांग्लादेश पर अंतरराष्ट्रीय दबाव बनाएं. भारत आने वाले हिंदू शरणार्थियों को सुरक्षा और पुनर्वास प्रदान करने के लिए ठोस कदम उठाए जाएं. बांग्लादेश में धार्मिक स्वतंत्रता की रक्षा के लिए अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार कानून का सख्ती से पालन करवाया जाए. इस्कॉन मंदिर के संत चिन्मय कृष्ण दास को शीघ्र रिहा करवाया जाए. अपनी मांगों को लेकर सर्व हिंदू समाज द्वारा कलेक्टर को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन दिया गया.
FIRST PUBLISHED : December 5, 2024, 11:39 IST