Mount Abu: सर्दियों में लेना चाहते हैं हसीन वादियों का मजा तो इस जगह पर जरूर घूमें, ये लोकेशन है विदेशी टूरिस्टों का फेवरेट
सिरोही : राजस्थान के सबसे ठंडे शहरों में से एक हिल स्टेशन माउंट आबू में सर्दी ने जोर पकड़ लिया है. पिछले कुछ दिनों से यहां का न्यूनतन तापमान 5 डिग्री के आसपास है. ऐसे में यहां गुजरात समेत देशभर से घूमने आ रहे पर्यटक माउंट आबू की सर्दी का आनंद ले रहे हैं. दिनभर पर्यटक ऊनी कपडों में नजर आ रहे हैं. दोपहर के समय भी यहां का तापमान अन्य शहरों के मुकाबले कम रहता है. सोमवार की बात करें तो अधिकतम तापमान में भी 2.4 डिग्री की गिरावट के साथ 20.4 डिग्री दर्ज किया गया. न्यूनतम तापमान 6.4 डिग्री दर्ज किया गया, जो रविवार से 1.7 डिग्री ज्यादा था.
ऊनी कपडों और जैकेट्स की बढ़ने लगी है बिक्रीआगामी दिनों में माउंट आबू का तापमान न्यूनतम जमाव बिंदू तक जाने की आशंका है. सड़क किनारे लोग अलाव तापते और थडियों पर चाय की चुस्कियां लेते नजर आ रहे हैं. सुबह सूर्योदय तक माउंट आबू की वादियां धुंध की आगोश में नजर आ रही है. वहीं माउंट आबू के तिब्बती मार्केट, सनसेट रोड, मुख्य बाजार में ऊनी कपडों और जैकेट्स की बिक्री भी बढ़ने लगी है.
2 साल के मुकाबले नवंबर सबसे ज्यादा गर्म वहीं नक्की लेक में भी सूर्योदय के बाद ही पर्यटकों की चहल पहल दिखाई दे रही है. पिछले दो साल के मुकाबले माउंट आबू में इस साल नवम्बर का महीना गर्म रहा है. 2022 में नवम्बर माह में न्यूनतम तापमान 1 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया था तो 2023 में न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस रहा था. वहीं इस साल नवम्बर माह में न्यूनतम तापमान 6 डिग्री सेल्सियस रहा.
सर्दी में घूमने का अलग आनंद अहमदाबाद से माउंट आबू घूमने आए पर्यटक परेश पटेल ने बताया कि माउंट आबू का वेदर अहमदाबाद से बिल्कुल अलग है. अहमदाबाद में अभी ज्यादा सर्दी नहीं है लेकिन यहां सर्दी ने जोर पकड़ लिया है. बिना ऊनी कपडों के बाहर निकलना मुश्किल है. यहां दिन में भी काफी ठंडा रहता है. माउंट आबू में गर्मियों में घूमने तो पहले भी आए हैं लेकिन सर्दियों में घूमने का अलग ही मजा है.
गुरुशिखर पर सबसे कम तापमान माउंट आबू में भी सबसे ज्यादा ठंडी जगह शहर से करीब 12 किलोमीटर दूर गुरुशिखर चोटी है. यह अरावली पर्वतमाला की सबसे ऊंची चोटी है. इस जगह पर माउंट आबू से भी 1-2 डिग्री कम तापमान रहता है. ऐसे में पर्यटकों को यहां के मौसम को ध्यान में रखकर ही घूमने आने की प्लानिंग करनी चाहिए.
Tags: Local18, Rajasthan news, Rajasthan Tourism Department, Sirohi news, Winter season
FIRST PUBLISHED : December 5, 2024, 15:03 IST