Sharad Mahotsav Fair: यहां मात्र 99 रुपये में मिलेगा पूरे भारत का बेस्ट क्वालिटी सामान, मेले में म्यूजिक शो का भी आयोजन

भीलवाड़ा. सर्दी की दस्तक के साथ ही शहरवासियों को आकर्षित करने के लिए भीलवाड़ा शहर में शरद महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है. भीलवाड़ा शहर के रहने वाले लोगों के लिए इन दिनों यह शरद महोत्सव 2024 आकर्षण का केंद्र बन रहा है. यहां उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, गुजरात सहित अन्य राज्यों के कई वैराइटी के सामान सस्ते दामों में मिल रहे हैं. यूं कहे तो एक ही छत के नीचे देश के हर राज्य का रंग देखने को मिल रहा है. यहां ऑफिस से लेकर घर का सारा समान उपलब्ध है. इसके साथ सर्दी को देखते हुए यहां पर कई अन्य राज्यों से आए लोगों द्वारा 100 से अधिक स्टॉल लगाई गई है.
शहरवासियों के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजनडायरेक्टर सतपाल सिंह ने कहा कि हमारे द्वारा शरद महोत्सव 2024 मेले का आयोजन किया जा रहा है जो भीलवाड़ा शहर के चित्रकूट धाम में आयोजित हो रहा है. इसके तहत यहां पर सर्दी के सभी प्रकार के व्यंजन, कपड़े और प्रोडक्ट मिल रहे हैं. भीलवाड़ा के लोगों को आकर्षित करने के लिए और उनके एंजॉयमेंट के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी हो रहा है. डांस द विनर बैंड द्वारा दिल्ली लाइव म्यूजिक रंगारंग कार्यक्रम एवं 8 दिसंबर को समापन समारोह होगा. इवेंट में एंट्री फ्री रहेगी. इसके अतिरिक्त देश के उत्पादों की स्टाल के साथ फूड कोर्ट, झूले, चकरी का आनंद भी शहरवासी के लिए लगाई गई हैं.
लोगों के लिए हर राज्य की स्पेशल प्रोडेक्ट है मौजूदशरद महोत्सव 2024 में हर तरह की टॉप मोस्ट वैरायटी के सामग्री मौजूद है, जो लोगों के लिए उनकी पहली पसंद बन रहा है. इसकी सबसे बड़ी खास बात यह है कि ऑल ओवर इंडिया की यहां पर हर चीज लोगों को उपलब्ध हो रही है. यूं कहे तो हर राज्य की सबसे खास प्रोडेक्ट आपको यहां मिलेगा. जिसमें राजकोट की ज्वेलरी, बरेली के झुमके, गुजरात, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, हरियाणा और कश्मीर की हर राज्य की एक बेस्ट चीज की लोगों को मिल रही है.
यहां 99 से कीमत शुरूइस मेले के पीछे हमारा मुख्य उद्देश्य यही है कि मध्यम वर्ग से भी नीचे आने वाले जो परिवार है उनके बजट में यह सभी सामान आ जाए. यहां आपको हर तरह के प्रोडक्ट मिल जाएंगे. कीमत की बात की जाए तो यहां 99 रुपए से लेकर 500 रुपये तक हर तरह के आइटम लोगों को मिल रहे हैं. यहां लोगों को 99 रुपए से लेकर 500 रुपये के बीच हर तरह के स्वेटर और जैकेट लोगों को मिल जाएंगे. यहीं नहीं, अगर कोई व्यक्ति अपने घर के लिए या फिर ऑफिस के लिए नए साल को लेकर शॉपिंग कर रहे हैं तो उनको यहां पर सस्ते दामों में हर तरह का सामान मिल जाएगा.
Tags: Bhilwara news, Local18, New fashions, Rajasthan news, Winter season
FIRST PUBLISHED : December 5, 2024, 16:28 IST