पेंशनर्स के लिए अच्छी खबर, जीवित प्रमाण पत्र जमा करने की आखिरी तारीख बढ़ी, ये है नई डेट
करौली. राजस्थान में पेंशन लेने वाले रिटायर्ड सरकारी कर्मचारियों के लिए एक राहत भरी खबर है. वित्तीय साल 2024-25 के लिए जीवित प्रमाण पत्र जमा करने की अंतिम तिथि अब 31 जनवरी 2025 तक बढ़ा दी गई है. पहले यह प्रमाण पत्र जमा करने की आखिरी तारीख दिसंबर के अंत तक थी, लेकिन अब पेंशनर्स को इसे जमा करने के लिए अधिक समय मिल गया है.
वित्त विभाग ने इस तिथि में बदलाव करते हुए एक आदेश जारी किया है. संयुक्त शासन सचिव वित्त (पेंशन) विभाग, धनलाल शेरावत ने बताया कि पेंशनर्स विभिन्न माध्यमों से अपना जीवित प्रमाण पत्र जमा कर सकते हैं. इसके लिए ऑनलाइन पेंशन पोर्टल, ई-मित्र केंद्र, बायोमेट्रिक विधि, पोस्ट ऑफिस और बैंक की सुविधा उपलब्ध है. पेंशनर्स अपने प्रमाण पत्र को राजपत्रित अधिकारी से हस्ताक्षरित करवाकर राजस्थान के कोषालयों, उपकोषालयों और पेंशन कार्यालयों में जमा करवा सकते हैं.
पेंशनर्स को मिलेगी राहतइसके अलावा, सरकारी अधिकारी और कर्मचारी अपनी एसएसओ आईडी के जरिए पोर्टल पर पेंशनर्स का जीवित प्रमाण पत्र जारी कर सकते हैं. यह प्रक्रिया पेंशनर्स के लिए सरल और सुविधाजनक है. इस तिथि में बदलाव से पेंशनर्स को राहत मिलेगी और उन्हें जल्दबाजी या परेशान होने की जरूरत नहीं होगी. वित्त विभाग ने पेंशनर्स से आग्रह किया है कि वे इस बढ़ी हुई समय सीमा का लाभ उठाएं और समय पर अपने प्रमाण पत्र जमा करें.
FIRST PUBLISHED : December 5, 2024, 18:04 IST