ड्राइवर ने गाड़ी पर लिखवाई ऐसी बात, पढ़ते ही भड़क उठा पुलिस अधिकारी, उड़ा दी इज्जत की धज्जियां

भारत के लोगों की क्रिएटिविटी काफी मशहूर है. लोग ऐसी-ऐसी चीजें करते हैं, जिसके बारे में विदेशों में कोई सोच भी नहीं सकता. इसी में से एक है अपनी गाड़ियों पर अनोखे मैसेज लिखवाना. जब कभी आप सड़क से गुजरते हैं तो अपने ट्रकों में या बसों के पीछे कई तरह की शायरी लिखी पढ़ी होगी. इसमें से कुछ में सोशल मैसेज होते हैं तो कुछ में ताने.
हाल ही में सोशल मीडिया पर एक पुलिस अधिकारी के लपेटे में आए ऐसी ही गाड़ी के एक ड्राइवर का वीडियो वायरल हुआ. ये ड्राइवर अपनी गाड़ी लेकर हाईवे से गुजर रहा था. लेकिन उसने अपनी गाड़ी के ऊपर ऐसा सन्देश लिखवा रखा था, जिसे पढ़ते ही पुलिस अधिकारी का पारा हाई हो गया. उसने गाड़ी बगल में रुकवाई और ड्राइवर पर बरस पड़ा.
लिखी थी ऐसी बातवीडियो को हाईवे के पास रिकॉर्ड किया गया. इसमें देखा जा सकता है कि पुलिस अधिकारी किस तरह से ड्राइवर के ऊपर बरस रहा था. दरअसल, शख्स ने अपनी गाड़ी के दोनों दरवाजों के ऊपर एक खास सन्देश लिखवा रखा था. इसमें लिखा था- हंस मत पगली, प्यार हो जाएगा. इसे पढ़ने के बाद पुलिस अधिकारी को गुस्सा आ गया और उसने ड्राइवर को जमकर लताड़ लगा दी.