स्निको में नहीं दिखा बल्ले का एज… केएल राहुल लौटने लगे पवेलियन, थर्ड अंपायर ने कहा- नो बॉल

नई दिल्ली. केएल राहुल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ क्लासिक बैटिंग कर रहे हैं. एडिलेड में जारी सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन राहुल को तेज गेंदबाज स्कॉट बोलैंड की गेंद पर एक जीवनदान मिला. लेकिन यह भारतीय बल्लेबाज इसका फायदा नहीं उठा सका. जब राहुल को लाइफ लाइन मिली उस समय उनका खाता भी नहीं खुला था. लेकिन इस समय राहुल ऑस्ट्रेलियाई आक्रमण का डटकर सामना कर रहे हैं. भारतीय पारी के आठवें ओवर की पहली गेंद पर बोलैंड ने राहुल के खिलाफ कैच आउट की अपील की और अंपायर की उंगली हवा में उपर उठ गई. जिसके बाद राहुल पवेलियन की ओर जाने लगे. भला हो, थर्ड अंपायर का जिसने नो बॉल दे दिया.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच में भी केएल राहुल (KL Rahul) को ओपनिंग का मौका मिला. राहुल को पहला रन बनाने के लिए 20 गेंदों का इंतजार करना पड़ा. उन्होंने 21वीं गेंद पर अपना खाता खोला. भारतीय पारी का आठवां ओवर ऑस्ट्रेलिया की ओर से तेज गेंदबाज स्कॉट बोलैंड लेकर आए. स्ट्राइक पर केएल राहुल थे. राहुल ने ओवर की पहली गेंद को खेलने की कोशिश की. आउट साइड ऑफ स्टंप पिच होती गेंद अच्छी उछाल लेते हुए कीपर के दास्ताने में पहुंची. ऑस्ट्रेलिया की ओर से कैच बिहाइंड की अपील हुई और फील्ड अंपायर ने हवा में उंगली खड़ी कर दी. राहुल पवेलियन की ओर से जाने लगे. जिसके तुरंत बाद थर्ड अंपायर ने वाकी टॉकी के जरिए फील्ड अंपायर से कहा कि ये नो बॉल है. जिसके बाद केएल ने राहत की सांस ली. हालांकि स्निको में भी केएल के बल्ले का एज नहीं दिख रहा था.
IND vs AUS 2nd Test LIVE Score: मुश्किल में टीम इंडिया, स्टार्क- बोलैंड की आग उगलती गेंदों के आगे धुरंधर ढेर, भारत 23.0 ओवर के बाद 82/4
Champions Trophy: पाकिस्तान की निकली हेकड़ी… चैंपियंस ट्रॉफी पर सस्पेंस खत्म, भारत इस देश में खेलेगा अपने मैच
केएल राहुल को 8वें ओवर में मिला जीवनदानकेएल राहुल को जब जीवनदान मिला, उस समय वह 19वें गेंद का सामना कर रहे थे. तब तब उनका खाता नहीं खुला था. राहुल को बाद में मिचेल स्टार्क ने मैक्सवीनी के हाथों कैच कराया. राहुल 64 गेंदों पर 37 रन बनाकर आउट हुए. वह दूसरे विकेट के तौर पर आउट हुए. केएल ने अपनी इस पारी में 6 चौके लगाए. आउट होने से पहले केएल ने शुभमन गिल के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 69 रन की साझेदारी की.
डिनर ब्रेक तक भारत का स्कोर 82/4भारत ने डे नाइट टेस्ट के पहले दिन डिनर ब्रेक तक अपनी पहली पारी में 4 विकेट पर 82 रन बनाए. युवा ओपनर यशस्वी जायसवाल को मिचेल स्टार्क ने पहली गेंद पर चलता किया जबकि शुभमन गिल 31 रन बनाकर आउट हुए. विराट कोहली भी कमाल नहीं दिखा पाए. कोहली को 7 के निजी स्कोर पर स्टार्क ने स्टीव स्मिथ के हाथों कैच कराया. भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया. टीम इंडिया ने प्लेइंग इलेवन में 3 बदलाव किए जबकि ऑस्ट्रेलिया ने एक परिवर्तन किया.
Tags: IND vs AUS, India vs Australia, KL Rahul
FIRST PUBLISHED : December 6, 2024, 12:03 IST