India U-19 vs Sri Lanka U-19 Asia Cup Semi Final Live Score: भारत को 174 रन का लक्ष्य, वैभव सूर्यवंशी पर रहेगी नजर

नई दिल्ली. मोहम्मद अमान की कप्तानी वाली भारत की अंडर 19 क्रिकेट टीम आज श्रीलंका की अंडर 19 टीम के खिलाफ एशिया कप सेमीफाइनल मैच खेल रही है. शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में जारी इस मुकाबले में श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. भारतीय टीम ने ग्रुप ए में दूसरे नंबर पर रहते हुए सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई किया था जबकि श्रीलंका ने ग्रुप बी में 6 अंक लेकर दूसरे नंबर पर रहते हुए भारत से भिड़ंत तय की थी. भारतीय टीम ने लीग में 3 मैच खेले जिसमें उसे दो में जीत मिली जबकि पाकिस्तान के खिलाफ उसे हार मिली थी. भारत ने 4 अंक लेकर ऐन मौके पर सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई किया था. यूएई के खिलाफ भारत की ओर से युवा बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी और निखिल म्हात्रे ने शानदार पारी खेलकर भारत को 10 विकेट से जीत दिलाई थी.
भारत के लिए टूर्नामेंट की शुरुआत अच्छी नहीं रही. उसे पहले मैच में पाकिस्तान से हरा दिया. इसके बाद टीम इंडिया ने जबरदस्त वापसी करते हुए दूसरे मैच में जापान को हराया जबकि तीसरे और आखिरी लीग मैच में भारत ने मेजबान यूएई को हराकर अंतिम चार में जगह बनाई. भारत के लिए यूएई के खिलाफ मैच करो या मरो वाला था.
इंडिया अंडर 19 प्लेइंग XI: आयुष म्हात्रे, वैभव सूर्यवंशी, आंद्रे सिद्धार्थ सी, मोहम्मद अमान (कप्तान), केपी कार्तिकेय, निखिल कुमार, हरवंश सिंग (विकेटकीपर), किरण चोरमले, हार्दिक राज, चेतन शर्मा, युधाजित गुहा.
श्रीलंका अंडर 19 XI: पुलिंदू परेरा, दुल्निथ सिगेरा, शरुजन षणमुगनाथन (विकेटकीपर), विमथ दिनसारा, लकविन अबेसिंघे, कविजा गमागे, विरण चामुडिथा, विहास थेवमिका (कप्तान), प्रवीण मनीषा, न्यूटन रंजित कुमार, मथुलन कुगाथास.
अधिक पढ़ें …