Entertainment

आमिर खान ने किया कन्फर्म, शाहरुख-सलमान संग 6 महीने पहले हुई थी बात, तीनों सुपरस्टार साथ में करेंगे फिल्म

नई दिल्ली. आमिर खान, सलमान खान और शाहरुख खान बॉलीवुड इंडस्ट्री के सुपरस्टार्स हैं. तीनों ने लगभग 90s में फिल्मों की दुनिया में एंट्री मारी थी, लेकिन अभी तक साथ काम नहीं किया. हाल ही में आमिर खान ने सलमान खान और शाहरुख खान के साथ फिल्म करने की इच्छा जाहिर की. रेड सी फिल्म फेस्टिवल में आमिर ने बताया कि लगभग 6 महीने पहले उनकी सलमान-शाहरुख एक फिल्म करने को लेकर बातचीत हुई थी और तीनों सही स्क्रिप्ट का इंतजार कर रहे हैं.

रेड सी फिल्म फेस्टिवल में आमिर खान ने कहा, ‘करीब 6 महीने पहले शाहरुख, सलमान और मैं एक साथ थे और हमने इस बारे में बात की थी. मैंने खुद ही इसकी शुरुआत की और शाहरुख-सलमान से कहा कि अगर हम तीनों एक साथ फिल्म नहीं करते है, तो यह बहुत दुखद होगा. मुझे लगता है कि सलमान और शाहरुख भी इस बात से सहमत थे और उन्होंने कहा कि हां, हम तीनों को साथ में एक फिल्म करनी चाहिए. उम्मीद है कि यह जल्द ही होगा. इसके लिए सही कहानी की जरूरत है. इसलिए, हमें सही स्क्रिप्ट का इंतजार करना होगा. हम सभी इसके लिए एक्साइटेड हैं.’

Latest: Aamir Khan on “Khan-trio” in a single project – “Me, Shah Rukh Khan & Salman did speak about it 6 months back. Salman & Shah Rukh agreed to it & hopefully we will do a film together.” at Red Sea Film Festival 2024 in Jeddah.#ShahRukhKhan #SalmanKhan pic.twitter.com/DCJE0wlOWu

— ℣ (@Vamp_Combatant) December 6, 2024

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj