हजारों रुपए और गहनों से भरा बैग बस डिपो पर भूल गई थी युवती, देवदूत बनकर पहुंचा ये आदमी, झूम उठी ज्योति
पाली. जब आपका पैसों और गहनों से भरा हुआ बैग आप कहीं भूल जाए और परेशान बैठे हो और उसी वक्त कोई अचानक से देवदूत बनकर आपको आपका बैग लोटाने पहुंच जाए तो आपकी खुशी का कोई ठिकाना नहीं रहेगा. ऐसी ही खुशी एक युवती को उस वक्त हुई जब वह अपना बैग पाली बस डिपो पर ही भूल गई और जब वह बैग एक व्यापारी को मिला तो उसने अपनी ईमानदारी का परिचय देते हुए उस युवती को वह बैग लौटाने का काम किया, जिससे वह युवती खुशी से फूली नहीं समा रही थी. पाली में एक 25 साल की युवती अपने भाई के साथ बस में चढ़ते समय दो बैग बस डिपो पर ही भूल गई. बैग में कैश, चांदी के गहने और करीब 30 हजार रुपए की दवाइयां थी. लावारिस हालत में मिले बैग को व्यापारी ने युवती को वापस लौटाकर ईमानदारी का परिचय दिया.
बिलाड़ा की रहने वाली 25 साल की ज्योति प्रजापत पाली बस डिपो से बिलाड़ा जाने के लिए बस का इन्तजार कर रही थी. उसके साथ उसका भाई था. जिसे उसने दोनों बड़े बैग बस की डिग्गी में रखने के लिए कहा लेकिन वह भूल गया. इतने में बस आ गई और दोनों भाई-बहन उसमें चढ़ गए. बिलाड़ा उतरने पर दोनों बड़े बैग उन्हें नहीं मिले तो माजरा समझ में आ गया कि वे पाली बस डिपो पर ही बैग भूल गए है. ऐसे में उन्होंने बिलाड़ा थाने में इसकी शिकायत दर्ज करवाई.
व्यापारी ने इस तरह युवती तक पहुंचाया बैगघटना के बाद पाली के नहर पुलिया स्थित बस डिपो पर दो बैग लावारिस हालत में पड़े देख बस डिपो के सामने रहने वाले भंवर चौधरी ने अपनी किराने की दुकान पर रखवाए और इंतजार किया कि कोई उसे लेने आ रहा है या नहीं. दो दिन तक किसी तरह की कॉल नहीं आई तो उन्होंने बैग खंगाला. उसमें एक ज्वेलरी बिल मिला. जिस पर लिखे दुकानदार के नंबर पर कॉल कर उन्हें बताया कि उन्हें दो बैग मिले हैं. जो उन्होंने सुरक्षित रखवा लिए है और बैग मालिक तक यह बात पहुंचाने को बोला. यह बात जब बैग मालिक ज्योति प्रजापत तक पहुंची तो वह अपने भाई के साथ बिलाड़ा से पाली पहुंची और भंवर चौधरी से दोनों बैग लेकर उन्हें धन्यवाद दिया.
बैग मिलते ही खुशी से झूम उठी ज्योतियुवती ज्योति की मानें तो वह पाली अपनी और मां के लिए दवाई लेने आई थी. बैग में कपड़े, करीब 30 हजार की दवाई, 3 हजार केश, चांदी के कुछ गहने, फोन था. बैग मिलने पर ज्योति काफी खुश नजर आई और बोली कि उन्होंने तो सोचा ही नहीं था कि बैग वापस मिलेगा. जब उन्हे वह बैग मिल गया तो उनकी खुशी का कोई ठिकाना नहीं था.
Tags: Local18, Pali news, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : December 7, 2024, 13:50 IST