शादी के दूसरे ही दिन वायरल हुआ नागा-शोभिता का वीडियो, मंदिर में नागार्जुन का व्यवहार देख लोग कर रहे रिएक्ट
मुंबई. नागा चैतन्य और शोभिता धुलिपाला ने अपनी शादी के ठीक एक दिन बाद शुक्रवार शाम को आंध्र प्रदेश के श्रीशैलम स्थित मल्लिकार्जुन मंदिर में आशीर्वाद भगवाना का आशीर्वाद लेने पहुंचे. कपल के साथ सुपरस्टार नागार्जुन भी थे. इसके कई वीडियो और फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. इन वीडियो में कपल के साथ-साथ नागार्जुन को भी पूजा करते हुए देखा जा सकता है. इस वीडियो में एक पल लोगों का ध्यान खींचा. इस पल में नागार्जुन, बहू शोभिता के बालों को पीछे करते हुए दिखे. इस पर लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया.
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि नागार्जुन अक्किनेनी, नागा चैतन्य और शोभिता धुलिपाला पुजारी के सामने सिर झुकाते हैं. पुजारी उन्हें हल्दी, चंदन और फूलों से बनी थाली भेंट करते हैं, ताकि वे खुद का अभिषेक कर सकें. पुजारी नागार्जुन के माथे पर बोटू लगाते हैं, तो वह पहले जाते है.
नागार्जुन ने हटाए शोभिता धुलिपाला के कंधे से बाल
शोभिता धुलिपाला चंदन के लेप में अपनी उंगली डुबोती हैं और अपने माथे पर बोटू लगाती हैं, तभी उनके खुले बाल उनके कंधे पर गिर जाते हैं. नागार्जुन यह देख लेते हैं और उनके बालों को पीछे कर देते हैं. फिर शोभिता ये देखकर एक स्माइल पास करती हैं. फैंस ने भी शोभिता की तरह रिएक्ट किया.
కొడుకు, కోడలితో శ్రీశైలం మల్లన్నను దర్శించుకున్న నాగార్జున – TV9#srisailam #nagachaitanya #sobhitadhulipala #nagarjuna #tv9d pic.twitter.com/1znv1Ke0Dz
— TV9 Telugu (@TV9Telugu) December 6, 2024