बुमराह भी इंसान है…वह दोनों छोर से तो गेंदबाजी नहीं कर सकता, गेंदबाजों की दुर्गति पर पूछे सवाल, खिसिया गए रोहित शर्मा
नई दिल्ली. भारतीय टीम को एडिलेड में खेले गए डे नाइट टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे दिन ही 10 विकेट से हरा दिया. टीम इंडिया की बड़ी हार में भारतीय गेंदबाजों का फ्लॉप शो भी शामिल है. ऑस्ट्रलिया के सिर्फ 3 गेंदबाजों ने भारतीय बल्लेबाजी को तहस नहस कर दिया वहीं भारत के गेंदबाज मेजबान बल्लेबाजों पर अंकुश नहीं लगा सके.पिंक बॉल टेस्ट मैच में हार के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा का रिएक्शन आया है.ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (बीजीटी) के डे नाइट टेस्ट के दूसरे टेस्ट मैच को गंवाने के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि जसप्रीत बुमराह भी इंसान हैं.और हमेशा अपने दम पर पूरी गेंदबाजी का भार नहीं उठा सकते हैं.
रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) का साथ देने के लिए टीम के अन्य गेंदबाजों से अपना स्तर ऊंचा करने को कहा. भारत दूसरे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया से 10 विकेट से हार गया. बुमराह ने इस दौरान ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी में चार विकेट लिए. रोहित ने मैच के बाद संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘जसप्रीत बुमराह अकेले जिम्मेदारी नहीं ले सकते. आप उससे दोनों छोर से गेंदबाजी करने की उम्मीद नहीं कर सकते. अन्य गेंदबाजों को भी आगे आकर जिम्मेदारी साझा करने की जरूरत है क्योंकि ऐसे भी दिन आएंगे जब बुमराह को विकेट नहीं मिलेंगे.’
भारत और बांग्लादेश के बीच अंडर 19 एशिया कप फाइनल कितने बजे से खेला जाएगा… वैभव सूर्यवंशी पर नजर
स्निको ने नहीं पकड़ा बल्ले का एज… केएल राहुल लौटने लगे पवेलियन, थर्ड अंपायर ने कहा- नो बॉल
हर्षित राणा ने 16 ओवर में 86 रन लुटाएयुवा तेज गेंदबाज हर्षित राणा ने 16 ओवर में 86 रन लुटाए. लेकिन कप्तान एडिलेड में मिली बड़ी हार के बाद इस महज दो टेस्ट खेलने वाले इस गेंदबाज का बचाव किया. रोहित ने दिल्ली के इस गेंदबाज के बारे में पूछे जाने पर कहा, ‘हर्षित राणा को एक टेस्ट मैच के आधार पर आंकना सही नहीं होगा. मुझे नहीं लगता कि उसने कुछ गलत किया है और उसे बिना किसी कारण के बाहर करना अच्छा नहीं लगेगा. उनके (ऑस्ट्रेलिया) पास एक अच्छा खिलाड़ी (ट्रेविस हेड) है जो उस पर दबाव बनाने में सफल रहा. राणा के मजबूत जज्बे वाला खिलाड़ी है.’ इस मैच में भारतीय गेंदबाजी की कलई खुलने के बाद टीम में जल्द से जल्द मोहम्मद शमी की वापसी की मांग उठ रही है लेकिन रोहित ने कहा कि बंगाल के तेज गेंदबाज के घुटने में फिर से सूजन आ गई है.
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया तीसरा टेस्ट 14 दिसंबर से ब्रिस्बेन मेंभारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टेस्ट मैच 14 दिसंबर से ब्रिस्बेन के गाबा में खेला जाएगा. सीरीज का पहला टेस्ट मैच पर्थ में खेला गया था जहां भारत ने 295 रन से बाजी मारी थी वहीं एडिलेड में खेला गया दूसरा टेस्ट मैच भारत ने गंवा दिया.सीरीज का तीसरा टेस्ट जीतकर भारत सीरीज में वापसी करना चाहेगा.
Tags: IND vs AUS, India vs Australia, Jasprit Bumrah, Rohit sharma
FIRST PUBLISHED : December 8, 2024, 16:08 IST