Entertainment
श्रेया घोषाल ने म्यूजिकल टूर की दिखाई मनमोहक झलक, दिल छू रहा VIDEO

December 08, 2024, 20:24 ISTentertainment NEWS18HINDI
नई दिल्ली: श्रेया घोषाल ने हैदराबाद में हुए ऑल हर्ट टूर की मनमोहक झलक दिखाई है. उन्होंने म्यूजिकल कॉन्सर्ट से पहले की तैयारी, फैंस के रिएक्शन और स्टेज पर अपनी दमदार परफॉर्मेंस की झलकियां दिखाई हैं. वे अपनी टीम का आभार जता रही हैं. साथ ही, कॉन्सर्ट को लेकर लोगों का रिएक्शन भी बयां कर रही हैं. उन्होंने वीडियो के साथ दिए कैप्शन में लिखा है, ऑल हर्ट टूर हैदराबाद. जज्बात बयां नहीं कर पा रही. कड़ी मेहनत के लिए मेरी टीम को प्यार.