Rising Rajasthan: चुनौतियों से टकराने का नाम है राजस्थान, यह राइजिंग ही नहीं बल्कि रिलायबल भी है-पीएम मोदी

रोशन शर्मा.
जयपुर. पीएम नरेन्द्र मोदी ने जयपुर में आज राइजिंग राजस्थान-ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट 2024 का उद्घाटन करते हुए देश-विदेश के निवेशकों से यहां निवेश करने का आह्वान किया. पीएम मोदी ने कहा कि राजस्थान चुनौतियों से टकराने का नाम है. राजस्थान नए अवसरों को बनाने का नाम है. यह राइजिंग ही नहीं बल्कि रिलायबल भी है. राजस्थान के पास अपार प्राकृतिक संपदा का भंडार है. अच्छा नेटवर्क है. एक समृद्ध विरासत है. बड़ा लैंडमार्क और बहुत ही समर्थ युवा शक्ति भी है. पीएम मोदी ने इस अवसर पर सूबे की भजनलाल सरकार की जमकर पीठ भी थपथपाई.
पीएम मोदी ने समिट में आए देशी और विदेशी निवेशकों का स्वागत करते हुए कहा कि राजस्थान के पास रोड से लेकर रेलवे तक और हॉस्पिटेलिटी से लेकर हैंडीक्राफ्ट तक बहुत कुछ है. राजस्थान का यह सामर्थ्य राज्य को इन्वेस्टमेंट के लिए बहुत ही अट्रैक्टिव डेस्टिनेशन बनाता है. राजस्थान भारत के टूरिज्म मैप का प्रमुख केंद्र है. यहां इतिहास भी है धरोहर भी है. राजस्थान रेस्पेक्टिव होने के साथ ही खुद को रिफाइन करना भी जानता है. यहां विशाल मरुधरा और सुंदर जिले भी हैं. पीएम ने इस दौरान मेक इन इंडिया जिक्र करते हुए इसका पूरा विजन बताया.
Rising Rajasthan : जयपुर में 32 देशों के उद्योगपतियों का ‘महाकुंभ’
हेरिटेज टूरिज्म और डेस्टिनेशन वेडिंग का बड़ा केन्द्र हैं राजस्थानपीएम मोदी ने राजस्थान की खासियतों का जिक्र करते हुए कहा कि यहां के खानपान और संस्कृति के लिए जितना कुछ कहा जाए वह कम है. यहां की मेहमानवाजी बेहद खास है. उन्होंने कहा कि राजस्थान दुनिया के उन चुनिंदा स्थानों में से एक है जहां लोग शादी-ब्याह और जीवन विशेष अवसरों के पलों को यादगार बनाने के लिए आना चाहते हैं. यह हेरिटेज टूरिज्म और डेस्टिनेशन वेडिंग का बड़ा केन्द्र हैं.
राजस्थान सोलर एनर्जी का हब हैपीएम मोदी ने कहा कि राजस्थान दिल्ली और मुबंई के जैसे इकोनॉमी के दो बड़े सेंटर को जोड़ता है. राजस्थान सोलर एनर्जी का हब है. यहां से गुजर रहा डेटिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर इसके विकास के सफर को तेज करेगा. राजस्थान कनेक्टिविटी का बड़ा सेंटर है. यहां निवेश की अपार संभानाएं हैं. राजस्थान में इंडस्ट्री लगाना आसाना होगा. इंस्डस्ट्री कनेक्टिविटी बेहतर होगी. यहां आएं और राजस्थान के म्युनिफैक्चरिंग फील्ड को एक्सप्लोर करें. राजस्थान के रियल पोटेंशियल को महसूस करना बहुत जरूरी है.
राजस्थान ने हर क्षेत्र में बेहतरीन काम किया हैप्रधानमंत्री ने इस मौके पर सूबे की भजनलाल सरकार की पीठ थपथपाते हुए कहा कि राजस्थान ने हर क्षेत्र में बेहतरीन काम किया है. राजस्थान के लोगों ने यहां भारी बहुमत से बीजेपी की रेस्पॉन्सिव सरकार बनाई है. बहुत ही कम समय में यहां के सीएम भजनलाल और उनकी पूरी टीम ने शानदार काम करके दिखाया. कुछ दिन में राज्य सरकार अपने 1 साल भी पूरे करने जा रही है. भजनलाल शर्मा जिस कुशलता और प्रतिबद्धता के साथ राजस्थान के तेज विकास में जुटे हैं वह प्रशंसनीय है. गरीब कल्याण हो या किसान कल्याण या फिर युवाओं के लिए नए अवसर का सृजन हो. चाहे सड़क-बिजली के काम हो राजस्थान में हर प्रकार के विकास और उससे जुड़े कार्य तेजी से हो रहे हैं.
समिट में 32 देशों के निवेशक आए हैंराइजिंग राजस्थान के इस समिट में 32 देशों के निवेशक आए हैं. इनमें 17 देश ‘पार्टनर कंट्री’ हैं. समिट में देश विदेश के पांच हजार से ज्यादा अतिथि शामिल हो रहे हैं. राइजिंग राजस्थान के लिए अब तक 30 लाख करोड़ रुपये के निवेश प्रस्तावों का एमओयू हो चुका है. समिट तीन दिन चलेगी. इस दौरान राउंड टेबल कॉन्फ्रेंस के अलावा सेक्टरवार दर्जनों सेशन होंगे. पीएम मोदी के स्पीच से पहले सीएम भजनलाल ने आयोजन की रूपरेखा रखते हुए निवेशकों से राजस्थान आने का आग्रह किया.
Tags: Bhajan Lal Sharma, PM Modi, Pm narendra modi, Prime Minister Narendra Modi
FIRST PUBLISHED : December 9, 2024, 13:24 IST