‘पुष्पा भाऊ’ का बॉक्स ऑफिस पर कब्जा, 5वें दिन भी रप्पा-रप्पा कर काटा बवाल, अल्लू अर्जुन की फिल्म ने तोड़े सारे रिकॉर्ड
नई दिल्ली. ‘पुष्पा सिर्फ एक नाम नहीं पुष्पा मतलब ब्रैंड है…’ श्रीवल्ली ने फिल्म में जो कहा, वो सही साबित होता दिखाई दे रहा है. बॉक्स ऑफिस पर रोज टूटते रिकॉर्ड ये बता रहे हैं, ‘पुष्पा फ्लॉवर नहीं वाइल्ड फायर है…’. रिलीज होते ही फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कब्जा कर लिया है. देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी मूवी जबरदस्त बिजनेस कर रही है. ओपनिंग वीकेंड पर धमाल मचाने के बाद ‘पुष्पा 2: द रूल’ ने पहले मंडे को भी बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया है. हालांकि, इसके कलेक्शन में गिरावट भी दर्ज की गई है.
‘पुष्पा 2: द रूल’ ने रिलीज के पांच दिनों में शाहरुख खान और रणबीर कपूर की फिल्मो के लाइफटाइम कलेक्शन को मात दे दी है. सोमवार के आए आंकड़ों के बाद फिल्म अब 600 करोड़ का आंकड़ा पार करने से इंचभर दूर रह गई है. पुष्पा 2 अपनी शानदार कमाई के साथ लगातार रिकॉर्ड तोड़ रही है.
भारतीय सिनेमा में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मSacnilk.com के मुताबिक, अपने पहले सोमवार को फिल्म ने सभी भाषाओं में रिकॉर्ड तोड़ 64.1 करोड़ रुपये की कमाई की, जिससे इसकी कुल कमाई 593.1 करोड़ रुपये हो गई. यह अल्लू अर्जुन स्टारर फिल्म के लिए एक और मील का पत्थर है, जिसने अपने शुरुआती दिनों में ही नए रिकॉर्ड स्थापित कर दिए थे. इस विशाल कलेक्शन के साथ, ‘पुष्पा 2’ भारतीय सिनेमा में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में से एक बन गई है.
पुष्पा 2 का कलेक्शनPushpa 2 Box Office Collection Day 1- 174.90 करोड़Pushpa 2 Box Office Collection Day 2- 93.8 करोड़Pushpa 2 Box Office Collection Day 3- 119.25 करोड़Pushpa 2 Box Office Collection Day 4- 141.05 करोड़Pushpa 2 Box Office Collection Day 5- 64.1 करोड़
1000 करोड़ का आंकड़ा होगा पारसैकनिल्क के मुताबिक, सोमवार के प्रदर्शन के बाद, फिल्म अब दुनिया भर के बॉक्स ऑफिस पर 880 करोड़ रुपये की कुल कमाई का दावा करती है कि अगर फिल्म अपनी रफ्तार बरकरार रखती है तो इस हफ्ते के आखिर तक ये 1000 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर सकती है. वेंकीबॉक्सऑफिस की रिपोर्ट में कहा गया है कि जिस फिल्म ने उत्तरी अमेरिका बॉक्स ऑफिस पर अनुमानित 9.3 मिलियन डॉलर की कमाई की, उसके पहले सोमवार को कलेक्शन बढ़कर 9.7 मिलियन डॉलर हो गया. कथित तौर पर फिल्म का हिंदी संस्करण बॉक्स ऑफिस पर कुल कमाई का एक बड़ा हिस्सा कमा रहा है, इसके बाद तमिल, तेलुगु और मलयालम संस्करण हैं. सुकुमार द्वारा निर्देशित, पुष्पा 2: द रूल 2021 की हिट पुष्पा: द राइज़ की अगली कड़ी है, जिसमें अल्लू अर्जुन के साथ रश्मिका मंदाना और फहद फ़ासिल शामिल हैं.
Tags: Allu Arjun, Box Office Collection
FIRST PUBLISHED : December 10, 2024, 08:22 IST