क्या रोहित शर्मा और मोहम्मद शमी के बीच सबकुछ ठीक नहीं, इसी वजह से तो नहीं टीम से बाहर

नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम को अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की कमी खल रही है. जसप्रीत बुमराह को दूसरे छोर से उतनी ज्यादा मदद नहीं मिल पा रही. एडिलेड टेस्ट में हार के बाद शमी को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भेजे जाने की मांग तेज हो गई है. कप्तान रोहित शर्मा ने भी कहा कि उनके लिए टीम के दरवाजे हमेशा खुले हैं लेकिन फिटनेस पर सवाल उठा दिया. वहीं मोहम्मद शमी लगातार घरेलू क्रिकेट खेल रहे हैं और विकेट चटकाने के साथ बल्लेबाजी में भी दम दिखाया है.
बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी सीरीज भारतीय टीम के लिए बेहद अहम है. आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में पहुंचने के लिए टीम इंडिया को 3-2 से जीत की जरूरत है. 5 मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला जीतकर भारत ने बढ़त बनाई थी लेकिन एडिलेड में जीत दर्ज करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने बराबरी कर ली. अब आगे के बचे तीन मैच में से भारत को 2 में जीत चाहिए वर्ना वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में पहुंचना मुश्किल हो जाएगा.
क्या रोहित और शमी के बीच सब ठीक नहीं अगर आपको भी लगता है कि कप्तान रोहित शर्मा और तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के बीच सबकुछ ठीक नहीं है तो आप अकेले नहीं. पिछले दिनों दोनों ही खिलाड़ियों की तरफ से जिस तरह से बयान सामने आए उससे सवाल उठना लाजमी है. ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए चुनी गई टीम में शमी का नाम शामिल नहीं था. कप्तान रोहित शर्मा ने सलेक्शन पर कहा था कि उनकी चोट पूरी तरह से ठीक नहीं हुई है और टीम उनको लेकर कोई रिस्क नहीं लेना चाहती.
इस बयान के बाद मोहम्मद शमी ने बयान देते हुए कहा था, वो पूरी तरह से फिट हैं और अच्छी तरह से गेंदबाजी भी करने लगे हैं. अभी ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टीम को जाने में वक्त है और वो वापसी करने की दावेदारी पेश करेंगे.
रोहित ने शमी की फिटनेस पर की थी बात पिंक बॉल टेस्ट में भारत को मिली हार के बाद जब रोहित शर्मा से शमी को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, टीम के दरवाजे उनके लिए हमेशा ही खुले हैं लेकिन फिटनेस सबसे बड़ा मुद्दा है. उनको फिर से चोट लगी और इसी वजह से हम कोई रिस्क नहीं लेना चाहते. टीम नहीं चाहेगा कि वो जल्दी में वापसी करें और उनको आगे इसकी वजह से मुश्किलों का सामना करना पड़े.
अनफिट हैं तो टी20 टूर्नामेंट कैसे खेल रहे शमी कप्तान ने एक तरफ फिटनेस पर सवाल उठाया और दूसरी तरफ मोहम्मद शमी सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में बंगाल की तरफ से गेंदबाजी और बल्लेबाजी में दम दिखा रहे हैं. सोचने वाली बात यही है कि अगर उनकी फिटनेस पर सवाल है तो वो गेंदबाजी और बल्लेबाजी कैसे कर रहे हैं. शमी ने बंगाल की टीम को अपने शानदार प्रदर्शन के दम पर क्वार्टर फाइनल में पहुंचाया है.
Tags: Border Gavaskar Trophy, India vs Australia, Mohammed Shami, Rohit sharma
FIRST PUBLISHED : December 10, 2024, 08:56 IST