IAS Story: इंजीनियरिंग ग्रेजुएट, 22 साल की उम्र में क्रैक किया UPSC, अब मिली ये बड़ी जिम्मेदारी
IAS Story: आईएएस अधिकारी की नौकरी (Sarkari Naukri) देश के प्रतिष्ठित नौकरियों में से एक माना जाता है. इस नौकरी को पाना हर युवाओं का सपना होता है. इस सपने को पूरा करने के लिए उम्मीदवारों को यूपीएससी सिविल सेवा की परीक्षा को पास करना होता है. इसके बाद काम के अनुभव और सर्विसेज ईयर के आधार पर प्रमोशन पाते हैं और उन्हें अलग-अलग पदों पर ट्रांसफर भी किया जाता है. ऐसे ही 1992 बैच के AGMUT कैडर के एक IAS Officer को डिपार्टमेंट ऑफ इंडस्ट्री, दिल्ली सरकार में एडिशनल चीफ सेक्रेटरी के पद पर नियुक्त किया गया है. इनका नाम बिपुल पाठक (IAS Bipul Pathak) है.
22 साल की उम्र में पास किया UPSC बिपुल पाठक वर्ष 1992 बैच के AGMUT (अरुणाचल प्रदेश-गोवा-मिजोरम और केंद्र शासित प्रदेश) कैडर के एक सीनियर भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) के अधिकारी हैं. बिपुल पाठक ने महज 22 वर्ष की उम्र में प्रतिष्ठित UPSC सिविल सेवा परीक्षा उत्तीर्ण की और 11 अक्टूबर 1992 को भारतीय प्रशासनिक सेवा में शामिल हुए. अपने प्रशासनिक करियर में उन्होंने विभिन्न प्रमुख पदों पर कार्य करते हुए अपनी विशेषज्ञता और नेतृत्व स्किल का प्रदर्शन किया. उनकी दक्षता और समर्पण ने उन्हें लोक प्रशासन और शासन के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण स्थान दिलाया है. वर्तमान में वह दिल्ली में अतिरिक्त मुख्य सचिव के रूप में सेवाएं दे रहे हैं.
यहां से हैं इंजीनियरिंग ग्रेजुएटबिपुल पाठक का जन्म 23 फरवरी 1969 को पंजाब में हुआ था. उन्होंने कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय, हरियाणा से मैकेनिकल इंजीनियरिंग (B.E.) में ग्रेजुएट की डिग्री हासिल की हैं. बाद में उन्होंने पेरिस से मैनेजमेंट में MBA पूरा किया, जिससे उनकी ठोस शैक्षणिक नींव में इज़ाफा हुआ, जिसने उन्हें भारतीय प्रशासनिक सेवा में एक प्रतिष्ठित करियर के लिए अच्छी तरह से तैयार किया. इसके साथ ही वह दिल्ली स्टेट इंडस्ट्रियल एंड इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कॉरपोरेशन (DSIIDC) के अध्यक्ष और दिल्ली खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड (DKVIB) के मैनेजिंग डायरेक्टर के रूप में भी काम करेंगे.
कई अहम पदों पर दे चुके हैं सेवाएंIAS बिपुल अपने करियर के दौरान विभिन्न विभागों में कई महत्वपूर्ण भूमिकाएं निभाई हैं, जो उनकी बहुमुखी प्रतिभा और सार्वजनिक सेवा के प्रति समर्पण को दर्शाता है. इससे पहले वह जम्मू एंड कश्मीर इंस्टीट्यूट ऑफ पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन एंड रूलर डेवलपमेंट (JKIMPA) के महानिदेशक के पद पर भी काम कर चुके हैं. इसके अलावा खान मंत्रालय में संयुक्त सचिव के पद पर भी रहे हैं. इससे पहले वह ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट (श्रीनगर) में आयुक्त और सचिव के पद पर भी रहे. इसके अलावा अन्य कई पदों पर अपनी सेवाएं दे चुके हैं.
ये भी पढ़ें…Punjab Bank में बिना लिखित परीक्षा नौकरी पाने का मौका, बस चाहिए होगी ये योग्यता, 100000 है मंथली सैलरीSarkari Naukri की तैयारी करने वालों के लिए अच्छी खबर, 90000 से अधिक पदों पर होगी बहाली, जानें पूरी डिटेल
Tags: Delhi Govt, IAS Officer, UPSC
FIRST PUBLISHED : December 11, 2024, 15:40 IST