Rajasthan
टमाटर की खेती में अपना लें यह तकनीक, बंपर पैदावार के साथ लाखों में होगी कमाई
Tomato Farming Tips: टमाटर की खेती कई प्रकार की मिट्टियों में की जा सकती है. किसान मोहनलाल परमार के मुताबिक टमाटर की खेती के लिए मल्चिंग तकनीक बेस्ट है. टमाटर के पौधे को लगाते वक्त एक कतार में पौधे से दूसरे पौधे की दूरी 1 फीट और दो कतारों के बीच 4 फीट तक की दूरी जरूरी है. इससे पौधे अच्छी तरह से विकसित होते हैं और बंपर उपज मिलती है.