Mount Abu: चौंकिए मत, नए साल में महंगा होगा टूर, अब यहां घूमने पर भी लगेगा टैक्स
सिरोही : राजस्थान के प्रसिद्ध पर्वतीय पर्यटन स्थल माउंट आबू में आने वाले पर्यटकों को आने वाले दिनों में एक और पर्यटक स्थल पर आने के लिए टैक्स चुकाना पड़ेगा. पर्यटकों के लिए सुविधा और पर्यटन स्थल के रखरखाव को लेकर अब तक माउंट आबू में सनसेट पॉइंट, ट्रेवर्स टैंक जैसे टूरिस्ट प्लेस पर वन विभाग द्वारा पर्यटकों से राशि ली जा रही है.शहरवासियों में आक्रोशअब नक्की झील के समीप हनीमून प्वाइंट अनादरा नाका पर वन विभाग की ओर से नाका लगाया जा रहा है. वन विभाग के इस फैसले से पर्यटकों के साथ ही माउंट आबू के स्थानीय शहरवासियों में आक्रोश नजर आ रहा है. मामले में आबू संघर्ष समिति के अध्यक्ष प्रवीणसिंह परमार औरसदस्यों ने उपखंड अधिकारी माउंट आबू से मुलाकात कर इस निर्णय को वापस लेने की मांग उठाई है.
आवाजाही का ये सबसे पुराना रास्तासमिति सदस्यों ने बताया कि वन विभाग की ओर से माउंट आबू के हनीमून प्वाइंट जाने वाले रास्ते पर नाका लगाना प्रस्तावित है. यहां गणेश मंदिर में माउंट आबू के स्थानीय लोग दर्शन करने जाते है. इस मंदिर से लोगों की आस्था जुड़ी हुई है. माउंट में आने जाने का ये सबसे पुराना रास्ता है. जो तलहटी में अनादरा गांव तक मिलता है. वन विभाग की ओर से सनसेट पॉइंट, ट्रेवर्स टैंक पर नाका लगाकर शुल्क लिया जा रहा है. वहीं नगरपालिका के टोल नाके से प्राप्त राशि का भी 30 प्रतिशत वन विभाग को दिया जा रहा है. इसके बावजूद विभाग द्वारा नया कर नाका लगाया जा रहा है.
पर्यटन पर पड़ेगा असरअगर माउंट आबू में हर जगह नाका लगाया जाएगा, तो आने वाले दिनों में माउंट घूमने आने वाले टूरिस्ट को ज्यादा खर्च करना पड़ेगा इससे यहां के पर्यटन पर असर पड़ेगा. समिति ने हनीमून प्वाइंट जाने वाले मार्ग पर कर नाका नहीं लगाने की मांग करते हुए कार्रवाई नहीं होने पर शरहवासियों के साथ धरना प्रदर्शन की चेतावनी दी है.
हर साल आते है हजारों पर्यटकमाउंट आबू के नक्की लेक से करीब डेढ़ किलोमीटर दूर इस पयर्टक स्थल पर हर साल हजारों पर्यटक आते है. चारों तरफ हरियाली और अरावली की पहाडियों के सुंदर नजारों से घिरा ये स्थान कपल्स को काफी पसंद आता है. यहां से सूर्यास्त का सुंदर नजारा दिखाई देता है.
Tags: Local18, bihar, Rajasthan Tourism Department, Sirohi news
FIRST PUBLISHED : December 13, 2024, 19:40 IST