Health
जड़ी-बूटियों से भी गठिया रोग का इलाज संभव, एक्सपर्ट से जानें उपचार का तरीका
Arthritis Herbal Treatment: वैद्य मनीसिंग कावड़े के मुताबिक गठिया में होने वाली दर्द लिवर की वजह से होती है. भवर नाग का जड़ी और अन्य जड़ी बूटियों के मिश्रण से चूर्ण बनाकर खाली पेट खिलाया जाता है. वहीं जिन्हें गठिया रोग की वजह से मवाद की समस्या होती है, उन्हें महुआ के कल्क में चित्रक जड़ी का घोल बनाकर मरीज को पिलाया जाता है, वह भी ठीक हो जाता है.