पशु बीमा: गाय-भैंस पालने वालों के लिए खुशखबरी, राजस्थान सरकार दे रही इतना पैसा, 12 जनवरी तक यहां करें आवेदन

उदयपुर. राजस्थान सरकार ने मुख्यमंत्री मंगला पशु बीमा योजना के तहत 21 लाख पशुओं के नि:शुल्क बीमा का ऐलान किया है. इस योजना के अंतर्गत गाय, भैंस, बकरी, भेड़ और ऊंटों को शामिल किया गया है. बीमा के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है, इसकी अंतिम तिथि 12 जनवरी है. योजना के तहत गाय, भैंस और ऊंट के लिए प्रति पशु 40 हजार रुपये का मुआवजा तय किया गया है, जबकि भेड़ और बकरी के लिए 4 हजार रुपये का मुआवजा मिलेगा. योजना के लिए कुल 400 करोड़ रुपये का बजट निर्धारित किया गया है. पशुपालक MMPBY मोबाइल एप या पोर्टल (https://mmpby.rajasthan.gov.in) के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं.
जिले में सर्वाधिक बकरी पालन यदि निर्धारित संख्या से अधिक आवेदन प्राप्त होते हैं, तो लॉटरी प्रक्रिया के तहत चयनित पशुपालकों को बीमा का लाभ दिया जाएगा. उदयपुर में पशु गणना और स्थिति पशुपालन विभाग की 2019 की गणना के अनुसार उदयपुर जिले में 28.75 लाख से अधिक पशु मौजूद हैं. यहां बकरी पालन का प्रतिशत सबसे अधिक है.जिले में कुल 8.31 लाख गाय, 5.97 लाख भैंस, 13.60 लाख बकरियां, 83 हजार भेड़, 2,349 ऊंट, 1,013 घोड़े और 124 सुअर हैं.
बीमा योजना की विशेषताएं1. मुआवजा राशि: गाय/भैंस/ऊंट: 40 हजार रुपये प्रति पशु, भेड़/बकरी:4 हजार रुपये प्रति पशु.2. मूल्य निर्धारण: दुधारू गाय की न्यूनतम कीमत प्रति लीटर दूध उत्पादन के आधार पर 3 हजार रुपये तय होगी. दुधारू भैंस के लिए यह दर 4 हजार रुपये प्रति लीटर उत्पादन पर आधारित होगी.3. बीमा का लाभ केवल पंजीकृत और लॉटरी में चयनित पशुपालकों को मिलेगा.
कैसे करें आवेदन?पशुपालक 12 जनवरी तक आवेदन कर सकते हैं. योजना में शामिल होने के लिए पशुपालकों को मोबाइल एप MMPBY या पोर्टल का उपयोग करना होगा. नियत समय के बाद प्राप्त आवेदनों को स्वीकार नहीं किया जाएगा. यह योजना प्रदेश में पशुपालन को बढ़ावा देने और पशुपालकों की आर्थिक सुरक्षा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से शुरू की गई है.
Tags: Local18, bihar, Rajasthan government, Udaipur news
FIRST PUBLISHED : December 16, 2024, 16:08 IST