मुकेश खन्ना ने सोनाक्षी सिन्हा के रिएक्शन पर जताई हैरानी, रिस्पांस में देने में देरी होने पर कहा-‘उनका ज्ञान…’
मुंबई. सोनाक्षी सिन्हा संग उठी बहस पर मुकेश खन्ना ने फिर से प्रतिक्रिया दी है. सोनाक्षी ने आज अपनी इंस्टा स्टोरी पर मुकेश के कमेंट की आलोचना की थी, जिसमें उन्होंने सोनाक्षी की परवरिश पर सवाल उठा थे. मुकेश ने अब इस पर सफाई दी है कि उनका सोनाक्षी या उनके पिता और दिग्गज अभिनेता-नेता शत्रुघ्न सिन्हा को दुखी करने का कोई इरादा नहीं था. उन्होंने हैरानी जताई की सोनाक्षी ने भी उनकी आलोचना पर इतना लंबा समय क्यों लिया. उनका सोनाक्षी या शत्रुघ्न को बदनाम करने इरादा नहीं था.
मुकेश खन्ना ने न्यूज़9 से कहा, “मुझे हैरानी है कि उन्होंने (सोनाक्षी सिन्हा) प्रतिक्रिया देने में इतना समय लिया. मुझे पता था कि मैं प्रसिद्ध ‘कौन बनेगा करोड़पति’ शो में उस घटना से उनका नाम लेकर बस एक उदाहरण दे रहा था. लेकिन मेरा उन्हें या उनके पिता को बदनाम करने का कोई दुर्भावनापूर्ण इरादा नहीं था, जो मेरे सीनियर हैं और मेरे उनके साथ बहुत रिस्पेक्टिव रिलेशन हैं.”
‘आगे से कुछ बोलने से पहले…’, मुकेश खन्ना ने शत्रुघ्न सिन्हा पर उठाए सवाल, सोनाक्षी ने दिया करारा जवाब
मुकेश खन्ना ने आगे कहा, “मेरा इरादा आज की पीढ़ी, जिसे जेन ज़ी कहते हैं, आज की गूगल दुनिया और मोबाइल फोन की गुलाम बन गई है. उनका ज्ञान विकिपीडिया और यूट्यूब पर सोशल कॉन्टैक्ट तक ही सीमित है. और यहां मेरे सामने उसका एक हाई फाई केस था जिसका उपयोग मैं दूसरों को सिखाने के लिए कर सकता था. पिता, बेटे, बेटियां.”
मुकेश खन्ना ने भारती संस्कृति और इतिहास को बताया ज्ञान का भंडार
मुकेश खन्ना ने आगे कहा, “हमारी संस्कृति और इतिहास में बहुत सारा ज्ञान का भंडार है, जिसे आज के हर युवा को जानना चाहिए. और न केवल जानना चाहिए, बल्कि इस पर गर्व भी महसूस करना चाहिए. बस इतना ही.” बता दें, सोनाक्षी और मुकेश के बीच यह विवाद तब शुरू हुआ जब मुकेश ने हाल ही में ‘केबीसी’ के एक पुराने एपिसोड पर कमेंट किया, जिसमें सोनाक्षी भगवान हनुमान के बारे में एक सवाल का जवाब नहीं दे पाई थीं.
क्या है सोनाक्षी सिन्हा और मुकेश खन्ना के बीच का पूरा विवाद
मुकेश खन्ना ने इसके लिए सोनाक्षी सिन्हा के पिता शत्रुघ्न सिन्हा को जिम्मेदार बताया जिन्होंने बेटी को सांस्कृतिक ज्ञान नहीं दिया. बाद में, सोनाक्षी ने मुकेश की टिप्पणियों पर अपनी नाराजगी व्यक्त करते हुए इंस्टाग्राम स्टोरीज़ के माध्यम से अपने विचार साझा किए. उन्होंने लिखा, “मैंने हाल ही में आपका एक बयान पढ़ा, जिसमें कहा गया था कि यह मेरे पिता की गलती है कि मैंने कई साल पहले एक शो में रामायण के बारे में एक सवाल का सही जवाब नहीं दिया था. सबसे पहले, मैं आपको याद दिला दूं कि उस दिन हॉट सीट पर दो महिलाएं थीं, जिन्हें उसी प्रश्न का उत्तर नहीं पता था, लेकिन आपने मेरा नाम लिया और केवल मेरा नाम, जिसके कारण बिल्कुल स्पष्ट हैं.”
Tags: Mukesh khanna, Sonakshi sinha
FIRST PUBLISHED : December 17, 2024, 22:39 IST