DCP Did A Walking Tour For Traffic Arrangements In The Festive Season – त्यौहारी सीजन में यातायात व्यवस्था के लिए डीसीपी ने किया पैदल भ्रमण

अवैध अतिक्रमण को भी हटवाएगी पुलिस

त्यौहारी सीजन में यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए डीसीपी यातायात श्वेता धनखड़ ने पैदल भ्रमण कर जायजा लिया। व्यापारियों व आमजन की सुरक्षा के लिए डीसीपी बाजार में लोगों के सुझावों पर चर्चा कर रही है। उन्होंने कहा के बाजार आने वाले प्रत्येक व्यक्ति को अपने वाहनों को सफेद लाइन के अंदर ही खड़ा करना होगा। जिससे यातायात में किसी प्रकार का अवरोध नहीं आए। बाजार में अवैध अतिक्रमण को हटाने के लिए संबंधित थानों, जेडीए व व्यापारियों की मदद ली जाएगी। व्यापारियों ने अपने वाहनों को चौगान स्टेडियम, आतिश मार्केट सहित अन्य पार्किंग स्थल पर पार्क करेंगे। उन्होंने ग्रीन पट्टी में ई-रिक्शा व साइकिल को चलने के लिए खाली कराया जाएगा। डीसीपी ने चांदपोल बाजार व्यापार मंडल के पदाधिकारियों के साथ बैठक का आयोजन किया। बैठक में व्यापार मंडल ने चांदपोल बाजार की स्थाई पार्किंग, अस्थायी अतिक्रमण, छोटी चौपड़ के खंदो को नो पार्किंग जोन बनाने आदि के संबंध में अवगत करवाया। बैठक में पदाधिकारियों ने अपने वाहन चौगान स्टेडियम, आतिश मार्केट आदि पार्किंग स्थलों पर पार्क करने और यातायात पुलिस का पूरा सहयोग करने पर सहमति व्यक्त की। इस मौके पर एडिश्नल डीसीपी सैयद मुस्तफा अली जैदी, एसीपी मोहन लाल, आलोक सैनी सहित अन्य उपस्थित रहे।
Show More