राजस्थान आ रहे हैं 350 से ज्यादा पाकिस्तानी, बॉर्डर पर जवानों की पैनी नजर, वजह ऐसी कि रोकेगा नहीं कोई!
अजमेरः (रिपोर्टः अशोक सिंह भाटी) राजस्थान में बड़ी तादात में पाकिस्तानी पहुंचने वाले हैं, इससे पहले सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट हो गईं. पाकिस्तान से 350 से ज्यादा जायरीन राजस्थान के अजमेर जिले में स्थित ख्वाजा गरीब नवाज दरगाह पर पहुंचने वाले हैं. 813वें उर्स पर आने वाले जायरीनों के आने की तारीख अभी घोषित नहीं की गई है, लेकिन उनके आने से पहले स्थानीय प्रशासन समेत बॉर्डर पर तैनात जवान अलर्ट हो गए हैं. इस बार बड़ी संख्या में जायरीन के आने की संभावना जताई जा रही है.
बता दें कि, हर साल राजस्थान के अजमेर में स्थित ख्वाजा गरीब नवाज के उर्स के मौके पर पाकिस्तान से जायरीन के जत्था भारत पहुंचता है. अजमेर में प्रसिद्ध उर्स मेले की शुरुआत होने से पहले पुलिस ने होटल गेस्ट हाउस किराए के कमरे और घरों की डोर टू डोर चेकिंग करना शुरू कर दिया है. यहां रहने वाले असामाजिक तत्वों के साथ ही बाहर से आने वाले लोगों की चेकिंग की जा रही है. जिससे कि उसके दौरान किसी तरह की गड़बड़ी न हो. उर्स मेले में देश ही नहीं दुनिया भर से लाखों की संख्या में जायरिन अजमेर पहुंचते हैं. ऐसे में आपराधिक वारदातों को अंजाम देने के लिए भी बड़े शहरों से कई गैंग अजमेर में भीड़भाड़ का फायदा उठाने के लिए वारदात को अंजाम देने पहुंचती हैं.
यह भी पढ़ेंः शादी में जाने के लिए छुट्टी लेकर आया फौजी, पीछे से आई पुलिस, झट से पकड़ा, और फिर…
अजमेर जिला पुलिस ने पहले ही अभियान चलाकर होटल गेस्ट हाउस और अलग-अलग घरों में दबिश देते हुए सर्वे का काम शुरू किया. उनके नाम पते और एड्रेस की जानकारी लेते हुए उनके पहचान की गई. हालांकि पुलिस को इस मामले में किसी भी गिरोह को लेकर सफलता नहीं मिली है. लेकिन यह पूरा सर्वे आगामी दिनों में होने वाले उर्स मेले के दौरान काफी मददगार साबित होगा. इस दौरान यहां आने वाले असामाजिक तत्वों के साथ ही बांग्लादेशी घुसपैठ और अन्य लोगों पर भी नजर रखी जा सकेगी.
थाना प्रभारी नरेंद्र जाखड़ ने बताया कि हर साल की तरह इस साल भी उर्स मेले में बड़ी संख्या में लोगों की आवक होगी. इसे ध्यान में रखते हुए डोर टू डोर सर्वे करवरकर अजमेर आने वाले लोगों को चिन्हित किया जा रहा है. यहां गेस्ट हाउस होटल और अलग-अलग किराए के कमरे में रहने वाले लोगों की आईडी चेक करते हुए उनकी तमाम जानकारियां रिकॉर्ड में मेंटेन की जा रही हैं, जिससे की ओर से शांतिपूर्ण रूप से निर्वहन हो सके. बीते दिनों उर्स मेले के दौरान कई ऐसी वारदातें हुई है जिसमें स्नैचिंग चोरी और लूट सहित हत्या के मामले भी सामने आए हैं. ऐसे में इस सभी वारदातों पर अंकुश लगाने के लिए यह कदम उठाया गया है. दरगाह थाना पुलिस की ओर से अलग-अलग टीम का गठन कर थाना इलाके में सर्वे का काम शुरू किया गया है. जिससे कि उर्स का मेला शांतिपूर्ण रूप से आयोजित हो सके और दरगाह क्षेत्र में शांति बनी रहे.
Tags: Ajmer dargah, Ajmer news, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : December 17, 2024, 11:18 IST