पूरी किताब रट्टा मार एग्जाम देने गए बच्चे, पेपर देखते ही छूटी हंसी, टीचर ने ही करवा दी ‘चीटिंग’
राज्य समान परीक्षा का आयोजन इन दिनों शिक्षा विभाग के गले की हड्डी बन गया है. राज्य स्तर पर नौंवी से बारहवीं की परीक्षा का आयोजन एक साथ किया गया. लेकिन अब इसमें बड़ी गड़बड़ी की खबर सामने आ रही है. शनिवार को कक्षा बारहवीं के आजादी के बाद का स्वर्णिम भारत विषय की परीक्षा थी. जब विद्यार्थियों को प्रश्नपत्र दिया गया, तो सबके होश उड़ गए.
इस परीक्षा में पिछले साल के 33 में से 32 सवालों का दोहराव किया गया था. यानी पिछले साल के ही सारे सवाल इस साल भी पूछे गए थे. ऐसे में प्रीवियस ईयर के क्वेश्चन पेपर से तैयारी करने वाले छात्रों ने झट से सारे सवालों के जवाब हल कर दिए. पिछले साल उदयपुर और हनुमानगढ़ जिला समान परीक्षा के पेपर के ही सारे सवाल इस साल पूछे गए थे. इसके अलावा सोमवार को भी कक्षा नौंवीं के छात्रों को प्रश्नपत्र में दिक्कत का सामना करना पड़ा.
उठने लगे सवालइस साल पहली बार राज्य स्तर पर इस परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है. ऐसे में पहली ही बार में कई प्रश्नपत्रों में हो रही गड़बड़ी ने इसपर सवाल खड़े कर दिए हैं. जहां शनिवार को हुई परीक्षा में 33 में 32 सवाल पिछले साल के रिपीट थे वहीं सोमवार को अंग्रेजी मीडियम के स्टूडेंट्स को हिंदी में ही क्वेशन पेपर सॉल्व करना पड़ा. उनके लिए इंग्लिश में अनुवादित प्रश्न पत्र नहीं दिए गए थे.
छात्रों को हुई परेशानीपिछले साल के ही सवाल देख कई स्टूडेंट्स की ख़ुशी का ठिकाना नहीं रहा. वहीं कक्षा नौंवी के इंग्लिश मीडियम के स्टूडेंट्स प्रश्न पत्र से खासे परेशान दिखे. जब उन्होंने इसकी शिकायत की तो हिंदी वाले क्वेशन पेपर से ही काम चलाने को कहा गया. बाद में कई स्कूलों के प्रिंसिपल ने उच्चाधिकारियों के सामने शिकायत दर्ज करवाई और कहा कि इंग्लिश मीडियम के स्टूडेंट्स के लिए हिंदी के सवालों का जवाब देना मुश्किल है. ऐसे में उन्हें हिंदी के सवालों को इंग्लिश में ट्रांसलेट कर परीक्षा देने को कहा गया.
Tags: 12th exam, Entrance exams, Khabre jara hatke, Rajasthan news, Shocking news, Weird news
FIRST PUBLISHED : December 17, 2024, 10:55 IST