Entertainment
बिना दिमाग लगाए देखें ये 5 फिल्में, आपकी सोच पर भारी पड़ेगा सबका क्लाइमैक्स, दूसरे नंबर वाली का कोई जवाब नहीं
05
दृश्यम (2015): सस्पेंस से भरपूर इस फिल्म को दर्शकों का भरपूर प्यार मिला था, जिसका निर्देशन निशिकांत कामत ने किया था. इस फिल्म में अजय देवगन, तब्बू और श्रिया सरन ने अभिनय किया था, जबकि इशिता दत्ता, मृणाल जाधव, रजत कपूर, कमलेश सावंत और ऋषभ चड्ढा सहायक भूमिकाओं में थीं.