हर मर्ज की दवा है ये पेड़, फूल से लेकर पत्ते और तने तक में औषधीय गुण
श्रीनगर गढ़वाल. कुदरत ने हमें कई नेमतों से नवाजा है. हमारे इर्दगिर्द पाए जाने वाले पेड़-पौधे इन्हीं में से एक हैं. कई पेड़-पौधों में कमाल के औषधीय गुण पाए जाते हैं. ऐसा ही एक पेड़ है अमलतास. यह पेड़ मुख्यतः गर्म इलाकों में उगता है. इसे ऑर्नामेंटल पेड़ के रूप में सड़कों और पार्क के किनारे लगाया जाता है. अमलतास पर पीले रंग के फूल खिलते हैं, जिसके चलते यह काफी सुंदर दिखाई देता है. इसके अलावा इसके फूल से लेकर जड़ों तक हर भाग में औषधीय गुण पाए जाते हैं. यह पेड़ गले संबंधी बीमारियों को ठीक करता है. इसके फलों के सेवन से वात, पित्त और कफ की समस्या भी ठीक होती है.
उत्तराखंड में पौड़ी गढ़वाल के श्रीनगर में स्थित गढ़वाल विश्वविद्यालय के उच्च शिखरीय पादप कार्यिकी शोध केंद्र के रिसर्चर डॉ जयदेव चौहान ने लोकल 18 को बताया कि अमलतास के पेड़ में कई औषधीय गुण पाए जाते हैं. इस पेड़ के पत्तों में एंटी-बैक्टीरियल गुण पाए जाते हैं. नहाने से पहले इसके पत्तों को पानी में डालना होता है. इससे शरीर में लगे सारे बैक्टीरिया खत्म हो जाते हैं.
टॉन्सिल और गले की समस्याओं का रामबाण इलाजउन्होंने कहा कि इसके पत्तों का काढ़ा बनाकर गरारा करने से टॉन्सिल जैसी समस्या भी ठीक हो जाती है. टॉन्सिल में इसके काढ़े का नियमित सेवन करना होता है. इसकी छाल से बना काढ़ा भी टॉन्सिल को ठीक करने में मदद करता है. गले से संबंधित कोई भी समस्या हो, यह निजात दिलाता है. सर्दियों में गले में खराश को ठीक करने में इसका काढ़ा मददगार साबित होता है.
फल में छिपा बुखार और पेट का इलाजडॉ जयदेव चौहान ने आगे कहा कि अमलतास के फलों के सेवन से पेट संबंधी बीमारियों में आराम मिलता है. इसके फलों में ऐसे औषधीय गुण पाए जाते हैं, जिनके चलते यह आंतों में जमा गंदगी को निकाल देता है. अगर किसी के पेट में दर्द या मरोड़ हो, तो उसको भी यह ठीक करता है. इसके साथ ही यह तेज बुखार को भी ठीक करने की क्षमता रखता है. अगर बुखार ठीक नहीं हो रहा है, तो इसके फलों का सेवन करना होता है. यही नहीं, अमलतास के फलों के सेवन से वात, पित्त और कफ की समस्या भी ठीक होती है.
Tags: Health, Local18, Pauri Garhwal News, Uttarakhand news
FIRST PUBLISHED : December 17, 2024, 21:42 IST
Disclaimer: इस खबर में दी गई दवा/औषधि और स्वास्थ्य से जुड़ी सलाह, एक्सपर्ट्स से की गई बातचीत के आधार पर है. यह सामान्य जानकारी है, व्यक्तिगत सलाह नहीं. इसलिए डॉक्टर्स से परामर्श के बाद ही कोई चीज उपयोग करें. Local-18 किसी भी उपयोग से होने वाले नुकसान के लिए जिम्मेदार नहीं होगा.