1973 की ब्लॉकबस्टर, मेकर्स-डिस्ट्रिब्यूटर्स को भी था सफलता पर शक, महज 9 थिएटर में की गई थी रिलीज
नई दिल्ली. राजेश खन्ना यूं तो हिट की गारंटी कहलाते थे. वह जिस फिल्म में होते थे, उसका हिट होना तय माना जाता था. लेकिन साल 1978 में जब फिल्म ‘दाग’ बनाई जा रही थी तो इस फिल्म को लेकर यश चोपड़ा कुछ खास कॉन्फिडेंट नहीं थे कि फिल्म इतनी बड़ी हिट साबित होगी. उन्होंने ये फिल्म सिर्फ 9 थिएटर में रिलीज की थी.
देश के सिर्फ 9 थिएटर में रिलीज हुई इस फिल्म ने पहले हफ्त तो बहुत कम कमाई की. लगने लगा था कि फिल्म फ्लॉप साबित होगी. लेकिन देखते ही देखते इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया था. इस फिल्म में शर्मिला टैगोर, राजेश खन्ना और राखी लीड रोल में नजर आई थीं. फिल्म में तीनों के काम को भी काफी पसंद किया गया था.
आमिर खान संग करियर में की पहली और आखिरी फिल्म, ऋषि कपूर के साथ हिट हुई जोड़ी, अमिताभ संग दे चुकीं महाफ्लॉप
दूसरे हफ्ते में बॉक्स ऑफिस पर मचा था तहलकापहले हफ्ते फिल्म को कुछ खास फायदा नहीं मिला था. लेकिन दूसरे ही हफ्ते में माउथ पब्लिसिटी का फिल्म को ऐसा फायदा मिला कि देखते ही देखते ही खाली पड़े सिनेमाघरों में लंबी लंबी कतारें लगने लगी थीं. इसके बाद फिल्म के शोज भी बढ़ाने पड़े. रिपोर्ट्स की मानें तो राजेश खन्ना की दाग फिल्म का बजट उस दौर में 60 लाख रूपए था लेकिन फिल्म ने सवा तीन करोड़ कमाकर इतिहास रच दिया था. ये फिल्म उस साल की तीसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म साबित हुई थी.
शर्मिला टैगोर ने जीता था फैंस का दिलउस दौर की जानी मानी एक्ट्रेस मधुबाला, मीना कुमारी, वैजयंती माला, साधना और मुमताज जैसी कई एक्ट्रेसेस ने शानदार काम किया था. इन्हीं एक्ट्रेस में एक ना शर्मिला टैगोर का भी था. बड़ी बड़ी आंखे, खूबसूरत मुस्कान, भोला चेहरा देख कोई भी उनकी खूबसूरती का दीवाना हो जाता था. शर्मिला ने इस फिल्म में भी दर्शकों का दिल जीता था. महज 9 थिएटर्स में ही रिलीज हई ये फिल्म उनके करियर के लिए वरदान साबित हुई थी.
बता दें कि कहा जाता है राजेश खन्ना, शर्मिला टैगोर स्टारर इस फिल्म में बड़ी स्टारकास्ट होने के बावजूद यश चोपड़ा इस फिल्म को लेकर बहुत ज्यादा कॉन्फिडेंट नहीं थे. उस वक्त उन्हें एक बेचैनी थी. शायद इसी वजह से फिल्म को महज 9 थिएटर दिए गए थे. लेकिन बाद में जो हुआ, उसने फिल्म के मेकर्स और स्टारकास्ट सभी को हैरान कर दिया था.
Tags: Bollywood news, Rajesh khanna, Rakhi Gulzar, Sharmila Tagore
FIRST PUBLISHED : December 17, 2024, 18:00 IST