National
राहुल गांधी ने मारा सारंगी को धक्का, VIDEO में देखें पूरा नजारा
December 19, 2024, 12:10 ISTnation NEWS18HINDI
बीजेपी सांसद और केंद्रीय मंत्री को गुरुवार सुबह संसद के गेट पर खून से लथपथ अवस्था में देखा गया. आरोप लगाया जा रहा है कि लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने उन्हें धक्का मारा. दोनों पक्षों के अपने-अपने आरोप हैं. वीडियो देखकर खुद समझीए कि संसद के गेट पर क्या हुआ. राहुल गांधी का कहना है कि वो लोग हमें संसद भवन के अंदर जाने से रोक रहे थे, जिसके चलते यह धक्का-मुक्की हुई. राहुल ने धक्का मारने की बात स्वीकार भी कर ली है. आज राहुल संसद के गेट पर नीले रंग की टीशर्ट में नजर आए. राहुल और उनकी बहन प्रियंका गांधी बाबा साहेब अंबेडकर के रंग में रंगे नजर आए.