राहुल गांधी के खिलाफ FIR दर्ज, संसद परिसर में धक्का-मुक्की मामले में बढ़ी मुसीबत, गिरफ्तारी की लटकी तलवार – fir against rahul gandhi arrest possibility parliament complex fight bjp mp pratap sarangi mukesh rajput injured
नई दिल्ली. संसद परिसर में धक्का-मुक्की मामले में कांग्रेस लीडर और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. उनके खिलाफ संसद मार्ग थाने में FIR दर्ज कर ली गई है. उनके खिलाफ कई धाराओं में मामला दर्ज किया गया है. ऐसे में अब उनपर गिरफ्तारी की तलवार लटकने लगी है. BJP सांसद की शिकायत पर दिल्ली के संसद मार्ग थाने में केस दर्ज किया गया है. बता दें कि संसद परिसर में कथित धक्का-मुक्की में बीजेपी के दो सांसदों को चोट आई है. भाजपा सांसद प्रताप सारंगी और मुकेश राजपूत घायल हो गए थे. दोनों को RML में भर्ती कराया गया है. डॉक्टरों ने इन दोनों का हेल्थ अपडेट भी जारी किया था. अब लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के खिलाफ BNS की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है.
बता दें कि गुरुवार 19 दिसंबर को संसद परिसर में उस वक्त हलचल मच गई, जब राहुल गांधी के कथित धक्का-मुक्की में बीजेपी के दो सांसद घायल हो गए थे. धक्का-मुक्की में बीजेपी सांसद प्रताप सारंगी और मुकेश राजपूत घायल हो गए थे. आरएमएल हॉस्पिटल के डॉक्टरों ने भाजपा सांसदों का हेल्थ अपडेट दिया था. जानकारी के अनुसार, प्रताप सारंगी के सिर में चोट आई है और उन्हें दो टांके लगाए गए हैं. वहीं, मुकेश राजपूत की बीपी की समस्या काफी बढ़ गई है. डॉक्टरों ने कहा कि सारंगी और मुकेश राजपूत फिलहाल डॉक्टरों की निगरानी में हैं.
कांग्रेस को तगड़ा झटका, राज्यसभा में सभापति के खिलाफ लाया गया अविश्वास प्रस्ताव खारिज
राहुल गांधी के खिलाफ लगी धाराएं (सूत्र के मुताबिक)
धारा 115: स्वेच्छा से चोट पहुंचाना
धारा 117: गंभीर चोट पहुंचाना
धारा 125: जीवन और व्यक्तिगत सुरक्षा को खतरे में डालना
धारा 131: आपराधिक बल का प्रयोग
धारा 351: आपराधिक धमकी
धारा 3(5): सामान्य उद्देश्य से काम करना
संसद मार्ग थाना में शिकायतइससे पहले बीजेपी नेताओं ने संसद परिसर में धक्का-मुक्की मामले को लेकर संसद मार्ग थाने में शिकायत दी थी. इसके बाद अब पुलिस ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की 6 धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है. इसमें कुछ धाराएं गंभीर हैं, ऐसे में कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी की मुश्किलें आने वाले समय में बढ़ सकती हैं. बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर, बांसुरी स्वराज और अन्य नेताओं ने संसद मार्ग थाने में शिकायत दी थी.
भाजपा के दो सांसद घायलसंसद परिसर धक्का-मुक्की कांड में भाजपा के दो सांसद घायल हो गए. आरएमएल हॉस्पिटल के डॉक्टर्स ने बताया कि भाजपा सांसद के सिर पर गंभीर चोट लगी है. उनका काफी खून भी बहा था. हॉस्पिटल के मेडिकल सुपरींटेंडेंट ने बताया कि सारंगी को कई पट्टियां लगाई गईं. साथ उनके सिर में दो टांके पर भी पड़े हैं. दूसरी तरफ, भाजपा के एक अन्य सांसद मुकेश राजपूत भी इस घटन में घायल हो गए थे. डॉक्टरों ने बताया कि उनको बीपी की समस्या है जो बढ़ गई है. फिलहाल दोनों को डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया है.
कांग्रेस की शिकायत पर जांच जारीबता दें कि संसद धक्का-मुक्की मामले में बीजेपी के साथ ही कांग्रेस ने भी संसद मार्ग थाने में शिकायत दी थी. इसमें कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के साथ धक्का-मुक्की की गई, जिसमें उनको शारीरिक कष्ट पहुंचा है. इसपर दिल्ली पुलिस ने बड़ी बात कही है. पुलिस अधिकारियों ने कहा कि कांग्रेस की शिकायत की फिलहाल जांच की जा रही है. जांच पूरी होने के बाद उचित कदम उठाया जाएगा.
FIRST PUBLISHED : December 19, 2024, 21:21 IST